---विज्ञापन---

बदकिस्मत बच्चा! आखिर कसूर क्या था…नर्स के हाथों से नवजात छूटा, आंख-दिमाग में चोट लगी, हाथ टूटा

Hospital Staff Carelessness: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक बच्चा दुनिया में आया, आंखें भी नहीं खुली थीं कि उसे दुनिया से वापस जाने का संकेत मिल गया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 10, 2023 11:54
Share :
New Born Baby
बच्चे को सुरक्षित रिकवर कर लिया गया है।

Hospital Staff Carelessness Destroyed New Born Baby Life: इसे बदकिस्मती ही कहेंगे कि दुनिया में आकर आंखें भी नहीं खुली थीं कि वापस जाने का संकेत मिल गया, लेकिन अब दुनिया में आए हैं तो जितनी जिंदगी भगवान ने लिखी होगी, उतना जीना ही पड़ेगा, फिर चाहे हालात कैसे भी हों? ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सामने आया। जहां एक बच्चा दुनिया में आया, आंखें भी नहीं खुली थीं कि उसे दुनिया से वापस जाने का संकेत मिल गया।

यह भी पढ़ें: महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं…साध्वी निरंजन ज्योति को ‘माल’ कहने पर सौगत राय पर भड़के शहजाद पूनावाला

---विज्ञापन---

पीड़ित पिता की कार्रवाई की मांग

दरअसल, अस्पताल में स्टाफ नर्स की लापरवाही के कारण एक बच्चे की जिंदगी खिलने से पहले ही बर्बाद हो गई। बच्चे की हालत इस समय ऐसी है कि उसे देखकर मां-बाप की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, जैसे ही नर्स ने नवजात को हाथों में लिया, वह अचानक छूट गया। नीचे गिरने से उसका हाथ टूट गया। आंख में चोट लगी। दिमाग की नसें भी दब गईं। हालांकि नवजात का इलाज किया जा रहा है, लेकिन बच्चे के पिता ने कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चे की हालत ठीक नहीं लग रही है।

यह भी पढ़ें: हंगरी की महिला डिप्लोमेट को दिल्ली में लूटा, कैश और मोबाइल ले गए बाइक सवार बदमाश

---विज्ञापन---

DM ने जारी किए जांच के आदेश

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की इसमें लापरवाही सामने आई है। नवजात के पिता की शिकायत पर DM ने जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे नगवा गांव निवासी नवजात के पिता वृजभार गुप्ता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने लापरवाह अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि 22 सितंबर को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी लाया गया था, जहां शाम को बेटे का जन्म हुआ।

यह भी पढ़ें: ‘डर्टी लव स्टोरी’…प्रेम जाल में फंसाकर 2 नाबालिग बहनों से रेप किया, दलालों को बेचा

CMO ने तलब की मामले की रिपोर्ट

पीड़ित ने बताया कि बच्चा पैदा होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने लापरवाही बरती। एक नर्स ने उसके बेटे को जानबूझकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसे काफी चोटें लगी। नवजात को इलाज के लिए सिद्धार्थनगर के निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। खुशी क्या मनाएंगे, बच्चे की जिंदगी बर्बाद हो गई। उसके इलाज पर भी काफी पैसा खर्च होगा। आर्थिक हालात पहले ही नाजुक हैं। वहीं इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद CMO डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 10, 2023 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें