---विज्ञापन---

महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं…साध्वी निरंजन ज्योति को ‘माल’ कहने पर सौगत राय पर भड़के शहजाद पूनावाला

Shehzad Poonawala: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तृणमूल कांगेस के सांसद सौगत राय अपनी भड़ास निकाली। वे साध्वी निरंजन ज्योति को 'माल' कहने पर भड़के।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 10, 2023 14:06
Share :
BJP Spokesperson Shehzad Poonawala
BJP Spokesperson Shehzad Poonawala

Shehzad Poonawala Criticized TMC MP Saugata Roy: महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिन्दू आस्था को गाली देना तृणमूल कांगेस में SOP बन गया है। क्या ऐसा करने वालों पर ममता बनर्जी कार्रवाई करेंगी? यह कहना है भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का, जिन्होंने तृणमूल कांगेस के सांसद सौगत राय अपनी भड़ास निकाली। वे साध्वी निरंजन ज्योति को ‘माल’ कहने पर भड़के।

उन्होंने सौगात राय की आलोचना करते हुए उन पर केंद्रीय मंत्री को अपमानित करने का आरोप लगाया। पूनावाला ने दावा किया कि सौगत राय ने साध्वी निरंजन ज्योति को ‘माल’ कहा था। तृणमूल कांग्रेस का मतलब अंधराष्ट्रवाद है। किसी महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी शर्मनाक है। वहीं महुआ मोइत्रा ने कहा कि भारतवर्ष में अगर साध्वी ऐसी हो तो पापी की ज़रूरत नहीं है। बता दें कि साध्वी ज्योति और तृणमूल कांगेस के पीछे पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है, जिसके तहत जुबानी हमले किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

<

>

‘सर इसका तलाक हो गया है, बीवी भाग गई, दिमाग खराब हो गया है’…

सौगत राय अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। फरवरी 2023 में लोकसभा में बजट पर चर्चा करते समय सौगात राय बोल रहे थे। उनके पीछे भाजपा सांसद सौमित्र खान ने बोलना शुरू कर दिया। सौगत आगे बोल रहे थे और भाजपा सांसद सवाल उठा रहे थे कि सौगात राय ने टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि सर इसका तलाक हो गया है, बीवी भाग गई, दिमाग खराब हो गया है। इसका तार कट गया है।

यह कहते ही सदन में बैठे सभी लोग हंसने लगे। पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल तृणमूल कांग्रेस में हैं। पश्चिम बंगाल की राजनीति में यह ऐसा कपल है, जिसमें पति भाजपा में है तो पत्नी तृणमूल कांग्रेस में है। इसको अनोखे मेल को लेकर अकसर दोनों चर्चा में रहते है। बताया जाता है कि पार्टी में मतभेद होने के कारण ही दोनों पति-पत्नी साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने तलाक ले लिया है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 10, 2023 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें