---विज्ञापन---

हंगरी की महिला डिप्लोमेट को दिल्ली में लूटा, कैश और मोबाइल ले गए बाइक सवार बदमाश

Delhi diplomat robbed case: हंगरी की महिला राजनयिक से राजधानी दिल्ली में लूट का मामला सामने आया है। 57 साल की डिप्लोमेट ऑटो से लौट रही थी। दो बाइक सवार बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। महिला डिप्लोमेट हुमायुं के मकबरे से लौट रही थीं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 10, 2023 09:10
Share :
Foreign Woman, Hungarian Diplomat

Delhi diplomat robbed case: नई दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे लूट की वारदात दिनदहाड़े कर रहे हैं। ताजा मामला हंगरी की महिला डिप्लोमेट के साथ सामने आया है। साउथ दिल्ली के पॉश इलाके लोधी कॉलोनी में दो बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। विदेशी महिला से वारदात के बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मकबरे से लौट रही थीं ऑटो में

हंगरी दूतावास में कार्यरत डिप्लोमेट ने बताया कि वह हुमायुं के मकबरे से ऑटो में सवार होकर लौट रही थीं। बाइक सवार आरोपी उनका पर्स, कैश और मोबाइल लेकर भाग गए। दिल्ली के साकेत इलाके में भी बाइक सवार बदमाशों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है। वारदात में महिला टीचर को काफी चोटें भी लगी हैं।

---विज्ञापन---

दयाल सिंह कॉलेज के पास हुई वारदात

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि लोधी कॉलोनी में दोपहर को वारदात हुई है। पुलिस को 3 बजे 57 साल की महिला डिप्लोमेट से इसके बारे में जानकारी मिली थी। महिला हुमायुं के मकबरे से लौट रही थीं। दयाल सिंह कॉलेज के पास अचानक दो बाइक सवार उनका पर्स लेकर भाग गए।

यह भी पढ़ें-बिरयानी बेचने वाला ‘करोड़पति’; घर से मिला 1.47 करोड़ कैश, 30 बैंक खाते और UPI से लेता था पेमेंट

---विज्ञापन---

महिला बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर सकी। पर्स में 12 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड और मोबाइल था। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टेक्निकल टीम की हेल्प भी ले रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 10, 2023 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें