BJP MLA Naphew Crushed Girl Child: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवाद देरशाम दर्दनाक हादसा हुआ। भाजपा विधायक के भतीजे ने अपनी कार से 4 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। हादसे की पुष्टि कटरा बाजार के SHO राजेश कुमार ने की। आरोपी भाजपा विधायक बावन सिंह का भतीजा है, जो रविवार शाम को दयाराम पुरवा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आया था। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Bus Accident: भयानक हादसे में 37 लोगों की मौत, 39 घायल; बोलीविया में 2 बसें आपस में टकराईं
नल से पानी भरने गई थी बच्ची
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक बच्ची की पहचान 4 साल की करिश्मा के रूप में हुई है। उसके पिता राजेश कुमार यादव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हादसा रविवार देरशाम हुआ। उसकी बेटी करिश्मा नल से पानी लेने गई थी। लौटते समय उसे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने कुचल लिया। कार को विधायक बावन सिंह का भतीजा चला रहा था। कार अचानक आई और करिश्मा को टक्कर मारते हुए निकल गई। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक करिश्मा पहिए के नीचे आ चुकी थी।
यह भी पढ़ें:Agra Accident: भीषण हादसे में 5 की मौत, आपस में भिड़ीं बाइक और बुलेट, शादी के जश्न से लौट रहे थे
विधायक का मदद का आश्वासन
राजेश ने बताया कि लोगों ने करिश्मा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान करीब एक घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक बावन सिंह मौके पर आए और उन्होंने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि हादसा गलती से हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके और CCTV फुटेज चेक करने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:Agra Accident: एक चूक ने छीनी 4 जिंदगियां! कब हुआ महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट?