Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश पुलिस ने वर्ष 2001 के उसरी चट्टी गैंगवार मामले में यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उन पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में धारा 302 (हत्या) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
और पढ़िए –Old pension scheme: पुरानी पेंशन स्कीम पर बड़ा अपडेट, फिर लागू होने की आशंका
मृतक के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
उसरी चट्टी गैंगवार में मारे गए पीड़ितों में से एक मनोज राय के पिता ने 22 साल में यह मुकदमा दर्ज कराया था। मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय ने अब शनिवार को मोहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक मनोज राय बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाने के सगराव गांव का रहने वाले थे।
UP | Murder case under section 302IPC registered against gangster-turned-politician-Mukhtar Ansari in PS Mohammadabad in Ghazipur, in 2001 Usri Chatti gang war case
---विज्ञापन---(file photo) pic.twitter.com/M9hicGrM4q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2023
मामला क्या है?
जानकारी के मुताबिक जुलाई 2001 में तत्कालीन मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर गाजीपुर के यूसुफपुर कासिमाबाद मार्ग स्थित उसरी चट्टी के पास हमला हुआ था। बताया गया था कि काफिले पर बदमाशों ने हमला किया था। दोनों ओर से हुई फायरिंग में मनोज राय नाम के एक शूटर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से एक ने बाद में दम तोड़ दिया। जबकि कुल नौ लोग घायल हुए थे।
और पढ़िए –Bihar News: पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने काटा डाला अपना प्राइवेट पार्ट, फिर…
15 साल से जेल में बंद हैं मुख्तार
बता दें कि पांच बार के पूर्व विधायक 59 वर्षीय मुख्तार अंसारी 15 साल से अधिक समय से जेल में हैं। मुख्तार अंसारी फिलहाल यूपी की बांदा जेल में बंद है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सात अप्रैल को पंजाब की जेल से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। उसके खिलाफ जमीन हड़पने, हत्या व वसूली के करीब 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By