Cold Wave in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाद अयोध्या (Ayodhya) और गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में भी स्कूलों का समय (School Timings Change) बदल दिया गया है। बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों में सुबह घना कोहरा देखा जा रहा है। आईएमडी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही भविष्यवाणी की थी कि स्थिति पांच दिनों तक यही स्थिति रह सकती है।
और पढ़िए – प्रदेश में शीतलहरों का दौर शुरू, लखनऊ DM ने स्कूलों का समय बदलें, देखें आदेश
सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल
अब गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने कोहरे और तापमान में भारी गिरावट के कारण स्कूलों के खुलने के समय को बदल दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अगले आदेश तक स्कूल अब सुबह 9 बजे खुलेंगे। निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों में अगले आदेश तक यही स्थिति रहेगी। यह आदेश सभी सीबीएसई, आईसीएसई, सरकारी और अन्य निजी स्कूलों पर लागू होगा।
UP | In view of the dense fog and cold wave, all the schools from classes 1 to 8 in the district have been instructed to operate between 10:00 am to 3:30 pm from tomorrow: DM Ayodhya pic.twitter.com/awyoRZf0dw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2022
और पढ़िए – मध्य प्रदेश में सता रही सर्दी, कई जिलों में तापमान लुढ़का, ठंड बढ़ी
अभी और खराब होगा मौसम
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि मौजूदा समय में कोहरे की स्थिति और तापमान में गिरावट के मद्देनजर निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से घना कोहरा छाया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भी आशंका जाहिर की गई थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अयोध्या के जिलाधिकारी ने भी घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By