---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

12वीं के छात्र शिवा के इश्क में हिंदू बनीं शबनम, 3 बच्चों को छोड़ मंदिर में रचाई तीसरी शादी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा की शबनम की अनोखी लव स्टोरी चौंका देगी। शबनम ने 17 साल के लड़के के इश्क में पति और 3 बच्चों को छोड़ दिया। धर्म बदलकर अपना नाम शिवानी रख लिया। आइए पढ़ते हैं शबनम की अनोखी लव स्टोरी...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 9, 2025 13:53
Amroha Shabnam Aka Shivani Love Story

उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ राजपूत, साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के केस ने पूरे देश को हिला दिया। वहीं अब कहानी सुनिए उत्तर प्रदेश के ही अमरोहा निवासी शबनम की, जिसे 2 शादियां करने के बाद भी 12वीं के छात्र से इश्क हो गया। वह 17 साल के शिवा के प्यार में ऐसे डूब गई कि उससे शादी करने के लिए उसने 3 बच्चों को भी छोड़ दिया।

इतना ही नहीं, 26 साल की शबनम ने शिवा के लिए धर्म तक बदल लिया। अब उसका नाम शिवानी है। वह मंदिर में शिवा के साथ शादी रचा चुकी है। मामला अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र का है। शबनाम उर्फ शिवानी की पहली शादी टूट गई थी और दूसरे पति से उसने तलाक लिया है। उसके बाद ही तीसरी शादी की है तो है न ये अनोखी लव स्टोरी और अनोखी शादी।

---विज्ञापन---

 

शादी के बाद दोनों का बयान आया सामने

शिवा से शादी करने के बाद शिवानी ने कहा कि वह शिवा से शादी करके बेहद खुश है। वह उससे बहुत प्यार करता है। हम दोनों ने अपनी मर्जी से एक दूसरे को अपनाया है। हम दोनों इस शादी से खुश हैं। बस अब मैं इतना चाहती हूं कि हमारी जिंदगी में कोई दखल न दे। वहीं शिवा ने कहा कि शिवानी से पिछले 7 महीने संपर्क में है और दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।

अब हमने शादी कर ली है और शादी करने का फैसला हमारा अपना है। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हमने जब अपने परिजनों को फैसला बताया तो उन्होंने पंचायत बुलाई थी। पंचायत में भी यही फैसला हुआ कि शबनम जिसके साथ रहना चाहती है, उसके साथ रह सकती है। इसके बाद परिजन शादी के लिए मान गए और हमने मंदिर में शादी रचा ली।

यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा को किस जेल में रखने की तैयारी? अमेरिका से लेकर आज भारत पहुंचेगी NIA

2 निकाह के बाद रचाई तीसरी शादी

अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र शबनम के 2 निकाह हुए थे। पहला निकाह अलीगढ़ में हुआ था, लेकिन वह शादी टूट गई। दूसरा निकाह 8 साल पहले अमरोहा की सैद नगरी में किया और दूसरी शादी से 3 बच्चे हुए, लेकिन एक साल पहले दूसरे पति का एक्सीडेंट हो गया।

हादसे में वह बुरी तरह घायल हुआ और बिस्तर पर चला गया। इस बीच शबनम को शिवा मिला गया और दोनों को एक दूसरे से इश्क हो गया। शिवा 17 साल का है और 12वीं में पढ़ता है। दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ लेकिन उनकी मौजूदगी में ही एक दूसरे से शादी कर ली।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 09, 2025 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें