---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सास-दामाद की प्रेम कहानी का नया सच रिवील, राहुल के घर 5 दिन क्यों रुकी थी अनीता

अलीगढ़ के सास-दामाद की प्रेम कहानी का नया सच सामने आया है। सास अनीता के पति जितेंद्र ने एक जानकारी दी है, जिससे केस में नया ट्विस्ट आया है। जितेंद्र ने बताया है कि अनीता अपने दामाद राहुल के घर 5 दिन रुकी थी, जबकि अभी बेटी और दामाद के फेरे भी नहीं हुए थे।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 13, 2025 10:42
Aligarh Saas Damad Love Story

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के सास-दामाद की प्रेम कहानी खूब चर्चा है। 38 साल की सास अनीता अपने से 11 साल छोटे 27 साल के दामाद राहुल के साथ 8 अप्रैल को घर से भाग गई। अनीता अपने साथ गहने और कैश भी ले गई। राहुल के साथ अनीता की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन 9 दिन पहले सास-दामाद ने फरार होकर अपने प्रेम संबंधों का खुलासा कर दिया।

दामाद के साथ सास के प्रेम संबंधों का खुलासा होने के बाद दोनों के परिजन सदमे में हैं और पुलिस से उनको तलाशकर लाने की गुहार लगा रहे हैं। इस बीच पुलिस को दिए बयान में अनीता के पति जितेंद्र ने एक खुलासा किया है। जितेंद्र ने बताया कि अनीता 5 दिन राहुल के घर रुकी थी। वहीं दोनों के प्रेम संबंध बने होंगे। आइए जानते हैं इस खुलासे की पूरी कहानी…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मुस्कान की प्रेग्नेंसी का नया सच रिवील, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जानें क्या खुलासा हुआ?

बीमारी के बहाने हुई थी प्यार की शुरुआत

पुलिस को दिए बयान में अनीता के पति जितेंद्र ने बताया कि अनीता 5 दिन तक राहुल के घर रुकी थी। राहुल की अभी अनीता का बेटी से शादी भी नहीं हुई थी, लेकिन अनीता एक अप्रैल को यह कहकर राहुल के घर गई थी कि वह बीमार है, हाल-चाल पूछकर आती हूं, लेकिन 5 दिन बाद वह आई। पता चला कि राहुल ही अनीता को गांव में छोड़ने आया था।

---विज्ञापन---

राहुल ने अनीता को गांव में बने प्राइमरी स्कूल के बाहर ड्रॉप किया था। तब तो किसी को अनीता का राहुल के घर रुकना और राहुल का उसे गांव में छोड़कर जाना अजीब नहीं लगा, लेकिन अब जब दोनों फरार हैं तो वह सब बातें समझ में आ रही हैं। दोनों में प्रेम संबंध थे, तभी तो अनीता राहुल के साथ 5 दिन तक उसके घर में रही। बीमारी के बहाने से संबंध निभाने थे।

यह भी पढ़ें:‘भूल जाओ उसे, वो अब मेरी…,सास को भगा ले जाने वाले ने किया फोन

किसने कराया था शिवानी-राहुल का रिश्ता?

जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि राहुल और शिवानी का रिश्ता शिवानी की मौसी के लड़के ने कराया था। साल 2024 की बात है। शिवानी की मौसी का लड़का राहुल के पिता को जानता है। राहुल के पिता भी बेटे के लिए लड़की तलाश रहे थे तो शिवानी की मौसी के लड़के ने उन्हें शिवानी के बारे में बताया। दोनों परिवारों की बातचीत हुई और रिश्ता पक्का हो गया। 16 अप्रैल को शादी होने वाली थी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 13, 2025 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें