---विज्ञापन---

ट्रेन की विंडो सीट पर बैठा था यात्री, तभी खिड़की तोड़कर गर्दन में घुसा सब्बल, GRP भी हैरान

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सोमना रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में दर्दनाक हादसा हो गया। विंडो सीट पर बैठे यात्री के गले में लोहे की रॉड आर-पार हो गई। घटना में यात्री की मौके पर ही […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 2, 2022 18:49
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सोमना रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में दर्दनाक हादसा हो गया। विंडो सीट पर बैठे यात्री के गले में लोहे की रॉड आर-पार हो गई। घटना में यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दिल्ली से सुल्तानपुर जा रहा था यात्री

घटना अलीगढ़ के डाबर-सोमना रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान हरिकेश कुमार दुबे के रूप में हुई है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे। दिल्ली से नीलांचल एक्सप्रेस में रवार होकर अपने गांव जा रहे थे। वह ट्रेन के सामान्य कोच में विंडो सीट नंबर 15 पर बैठे थे।

---विज्ञापन---

गर्दन के आरपार हो गया सब्बल

तभी अचानक दौड़ती ट्रेन का शीशा तोड़कर एक भारी सब्बल हरिकेश की गर्दन के आर-पार हो गया। घटना को देख कोच में हड़कंप मच गया। लोगों में भगदड़ मच गई। ट्रेन की चेनपुलिंग की, लेकिन जब तक हरिकेश की मौत हो चुकी थी। वहीं पूरे कोच में खून ही खून फैल गया। ट्रेन के रुकते ही रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा।

110 की स्पीड से दौड़ रही थी ट्रेन

अलीगढ़ जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब रेलवे पुलिस इस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? वहीं अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह घटना सही तौर पर कहां हुई है, क्योंकि ट्रेन उस वक्त करीब 110 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक उस क्षेत्र में रेलवे की ओर से ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 02, 2022 04:36 PM
संबंधित खबरें