Saharanpur Family Murder: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सरसावा कस्बे के कौशिक बिहार में एक घर के अंदर 5 लोगों के शव मिले हैं. पांचों शव एक परिवार के सदस्यों के ही हैं और पांचों के माथे पर गोली लगी है. पुलिस ने मौके से 3 तमंचे भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने परिजनों को गोली मारकर सुसाइड किए जाने का शक जताया है. इसलिए पुलिस मर्डर-सुसाइड के एंगल से जांच कर रही है.
ग्रेटर नोएडा: व्यूज के चक्कर में बच्चे को बोनट पर लिटा दौड़ाई कार, वाहन हुआ सीज, इंफ्लुएंसर गिरफ्तार
एक कमरे में पड़े मिले पांचों लोगों के शव
बता दें कि मृतकों की पहचान मीन अशोक (40), पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई है. अशोक और उनकी पत्नी अंजिता के शव फर्श पर पड़े मिले, जबकि मां विद्यावती और दोनों बच्चों देव-कार्तिक के शव बेड पर पड़े मिले. पांचों शव एक ही कमरे थे. पुलिस को शक है कि मां-पत्नी और बेटों को गोली मारने के बाद अशोक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया और पूरा परिवार पल में खत्म हो गया.
विवाद या रंजिश का एंगल खंगाला जाएगा
पुलिस को शुरुआती जांच में शक है कि परिवार पर कर्ज का बोझ था, जिसके चलते घरेलू विवाद और मानसिक दबाव में आकर अशोक ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर हत्याएं करने का शक भी जता रही है, इसलिए पुलिस लेन-देन के विवाद, दुश्मनी या रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच करेगी. पुलिस सुराग तलाशने के लिए पड़ोसियों-रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी. घर में, आस-पास या ऑफिस में लगे कैमरे खंगालेगी.
सास ने खाया ‘हरीरा’ तो बहू ने बुला ली पुलिस, UP का अनोखा मामला, अधिकारियों की सूझबूझ से टला विवाद
9वीं और 10वीं क्लास में पढ़ते थे दोनों बच्चे
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक अशोक तहसील में काम करते थे. पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित होने के नाते अशोक को नौकरी मिली थी. अशोक का बेटा देव प्राइवेट स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट था और कार्तिक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रहा था. परिवार बेहद शांत था और उनके घर से किसी ने कभी लड़ाई झगड़े की आवाज नहीं सुनी.
Saharanpur Family Murder: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सरसावा कस्बे के कौशिक बिहार में एक घर के अंदर 5 लोगों के शव मिले हैं. पांचों शव एक परिवार के सदस्यों के ही हैं और पांचों के माथे पर गोली लगी है. पुलिस ने मौके से 3 तमंचे भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने परिजनों को गोली मारकर सुसाइड किए जाने का शक जताया है. इसलिए पुलिस मर्डर-सुसाइड के एंगल से जांच कर रही है.
ग्रेटर नोएडा: व्यूज के चक्कर में बच्चे को बोनट पर लिटा दौड़ाई कार, वाहन हुआ सीज, इंफ्लुएंसर गिरफ्तार
एक कमरे में पड़े मिले पांचों लोगों के शव
बता दें कि मृतकों की पहचान मीन अशोक (40), पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई है. अशोक और उनकी पत्नी अंजिता के शव फर्श पर पड़े मिले, जबकि मां विद्यावती और दोनों बच्चों देव-कार्तिक के शव बेड पर पड़े मिले. पांचों शव एक ही कमरे थे. पुलिस को शक है कि मां-पत्नी और बेटों को गोली मारने के बाद अशोक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया और पूरा परिवार पल में खत्म हो गया.
विवाद या रंजिश का एंगल खंगाला जाएगा
पुलिस को शुरुआती जांच में शक है कि परिवार पर कर्ज का बोझ था, जिसके चलते घरेलू विवाद और मानसिक दबाव में आकर अशोक ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर हत्याएं करने का शक भी जता रही है, इसलिए पुलिस लेन-देन के विवाद, दुश्मनी या रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच करेगी. पुलिस सुराग तलाशने के लिए पड़ोसियों-रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी. घर में, आस-पास या ऑफिस में लगे कैमरे खंगालेगी.
सास ने खाया ‘हरीरा’ तो बहू ने बुला ली पुलिस, UP का अनोखा मामला, अधिकारियों की सूझबूझ से टला विवाद
9वीं और 10वीं क्लास में पढ़ते थे दोनों बच्चे
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक अशोक तहसील में काम करते थे. पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित होने के नाते अशोक को नौकरी मिली थी. अशोक का बेटा देव प्राइवेट स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट था और कार्तिक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रहा था. परिवार बेहद शांत था और उनके घर से किसी ने कभी लड़ाई झगड़े की आवाज नहीं सुनी.