UP Politics: साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व सहयोगी पर निशाना साधा है। सपा ने आरोप लगाया है कि एसबीएसपी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को किसी तरह के “दबाव” का सामना करना पड़ा होगा, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया।
सपा ने याद दिलाए पुराने वादे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीके जामेई ने एसबीएसपी के एनडीए के साथ गठबंधन की परिस्थितियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से उन पर (ओम प्रकाश राजभर) किसी तरह का दबाव लगता है। जब वह पहले भाजपा से अलग हुए थे, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह कभी भी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। भले ही इसके लिए उन्हें कुछ भी देना पड़े।
#WATCH | Lucknow: "…He was a minister in BJP govt…He wasn't part of the events organised by the party for the past 5-6 months. Joining NDA is his individual interest and has nothing to do with the party…This has nothing to do with the opposition alliance… It very… pic.twitter.com/pOAyAYBmYk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2023
---विज्ञापन---
सपा बोली- कई माह से पार्टी कार्यक्रमों में नहीं दिखे
सपा प्रवक्ता ने राजभर और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बीच हुई मुलाकात और चर्चाओं को लेकर भी सवाल उठाया। इनके अलावा सपा नेता उदयवीर सिंह ने भी कहा है कि वह (ओम प्रकाश राजभर) भाजपा सरकार में मंत्री रहे थे। वह पिछले 5-6 महीनों से सपा की ओर से आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं थे।
ये उनका व्यक्तिगत फैसला
उदयवीर सिंह ने कहा कि एनडीए में शामिल होना उनका व्यक्तिगत हित है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। इसका विपक्षी गठबंधन से भी कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि समान विश्वास और विचारधारा वाले लोगों के लिए एक साथ रहना बहुत महत्वपूर्ण है। उनके लिए बेहतर है कि वे चले गए।
#WATCH | Lucknow: Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP) chief Om Prakash Rajbhar joined NDA because he was impressed by the policies of the BJP, and the development work done by the govt. Together we will move forward in the development journey of Uttar Pradesh under the… pic.twitter.com/PK9IQp61QD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए, क्योंकि वह भाजपा की नीतियों और सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित थे। हम सब मिलकर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाएंगे।