उत्तर प्रदेश की एक PCS अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता का है और वीडियो में स्वाति गुप्ता कह रही हैं कि जो लोग 30 दिन तक उनकी पोस्ट शेयर करेंगे, उन्हीं लोगों से मिलेंगी. इसके साथ मिलने की दूसरी शर्त फेसबुक पर टॉप फैन बनना होगा. उनके इस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
PCS अधिकारी का वीडियो वायरल
स्वाति गुप्ता मेरठ की रहने वाली हैं और फिलहाल लखनऊ में तैनात हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि जो भी मुझसे मिलना चाहता है, उसे मेरी पोस्ट 30 दिन तक शेयर करनी होगी और फेसबुक पर मेरा टॉप फैन बनना होगा. जो लोग इन शर्तों को पूरा करेंगे, उन्हें वे खुद आमंत्रित करेंगी. यह वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताई.
वीडियो में स्वाति यह भी कह रही हैं कि उनसे कई लोग मिलने आते हैं, जिनके साथ वह पोस्ट डालती हैं. अगर उनसे मिलना है, तो उन्हें 30 दिन तक लगातार पोस्ट को शेयर करना है और उनके फेसबुक के टॉप फैन बनना होगा. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई और अब कार्रवाई की भी मांग हो रही है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि सरकारी सेवा में रहते हुए ऐसा आचरण सेवा नियमों के खिलाफ है. दूसरे ने लिखा कि अफसरों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करना चाहिए. एक यूजर ने ट्वीट किया कि ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है, जो अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें करें. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर कोई अधिकारी इस तरह से कहता है कि अगर मिलना है तो पोस्ट शेयर करो, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 700 वकीलों से अकेले भिड़ गई लेडी IPS, जानिए क्या है पूरा मामला
रिटायर्ड अधिकारियों ने भी स्वाति गुप्ता के इस वीडियो पर सवाल उठाए हैं. एक रिटायर्ड अफसर ने कहा कि सरकारी कर्मचारी को सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बनाना चाहिए. ऐसी शर्तें रखना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियां सार्वजनिक विश्वास को कमजोर करती हैं. कुछ लोगों ने इसे उनकी पर्सनल जिंदगी बताया तो कुछ का कहना है कि यह हरकत प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के खिलाफ है.