---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी के लोगों को मिलेगी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए रूट और सुविधाएं

UP new Vande Bharat train: उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं. यूपी को जल्द ही एक ओर नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 29, 2025 22:16
UP Vande Bharat Express train, Vande Bharat Express train, new Vande Bharat Express train, Indian Railways, PM Narendra Modi, यूपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, भारतीय रेलवे, पीएम नरेन्द्र मोदी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

UP new Vande Bharat train: उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं. यूपी को जल्द ही एक ओर नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इस नई ट्रेन के संचालन के बाद प्रदेश भर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 15 हो जाएगी. हाल में यूपी में कुल 14 वंदे भारत ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेने प्रदेश के 20 से अधिक जिलों को जोड़ती है और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रहीं है। ऐसे में नई वंदे भारत ट्रेन से प्रदेश में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की यात्रा और भी आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले राजस्थान के लोगों को मिला 3 ट्रेनों का तोहफा, जानिए रूट और टाइमिंग

---विज्ञापन---

लखनऊ जंक्शन और सहारनपुर के बीच चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन

यूपी में चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से सहारनपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी. इस नई ट्रेन का रखरखाव और संचालन उत्तर रेलवे (NR) जोन द्वारा किया जाएगा. इस ट्रेन के संचालन से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी और यात्री आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक सफर कर सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती हैं. इसके अलावा ट्रेन के एग्ज़ीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग एर्गोनॉमिक सीटें और घूमने वाली सीटों के साथ आरामदायक बैठने की व्यवस्था मिलती है. ट्रेन में सभी सीटों के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट समेत ट्रेन में अन्य कई आधिनक सुविधाएं दी गई.

इन ट्रेनों का हो रहा संचालन

उत्तर प्रदेश में सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों ने रेल की यात्रा को काफी सुगम बना दिया है। इन ट्रेनों के संचालन से दो शहरों की दूरियों के बीच यात्रा के समय को कम करने के साथ-साथ यात्रियों को अधुनिक सुविधाएं भी दे रहीं है। हाल में प्रदेश भर में कुल 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में ही देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच संचालित की गई थी। इसके बाद रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर-प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ सिटी से लखनऊ मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-बनारस-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और आगरा कैंट से बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए Good News, इस तारीख को PM कर सकते हैं उद्घाटन, यह होगा रूट

First published on: Sep 29, 2025 10:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.