---विज्ञापन---

UP Board Exam: 10वीं के बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, OMR Sheet पर होंगे इतने नंबरों के सवाल

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड (UP Board Exam) ने वर्ष 2023 में कक्षा 10 की परीक्षाओं से पहले बुधवार को परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की है। छात्रों को कुल 70 अंकों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जिसमें से 50 अंक वर्णनात्मक (व्याख्या) और 20 अंक वस्तुनिष्ठ (ऑब्जैक्टिव) होंगे। समाचार एजेंसी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 19, 2023 10:46
Share :
Rajasthan Board 10th Result 2023
Rajasthan Board 10th Result 2023

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड (UP Board Exam) ने वर्ष 2023 में कक्षा 10 की परीक्षाओं से पहले बुधवार को परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की है। छात्रों को कुल 70 अंकों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जिसमें से 50 अंक वर्णनात्मक (व्याख्या) और 20 अंक वस्तुनिष्ठ (ऑब्जैक्टिव) होंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका जवाब ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर देना होगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –JEE Main 2023: NTA एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी, यहां एक क्लिक पर जानें अपना सेंटर

ध्यान से भरें, वरना कटेंगे 20 नंबर!

पहली बार यूपी बोर्ड के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं के साथ ओएमआर शीट भी मिलेगी। अगर छात्र ओएमआर शीट भरने में गलती करते हैं तो पूरे 20 अंक काट लिए जाएंगे। इसलिए छात्रों को शीट ध्यान से भरनी होगी। कंप्यूटर द्वारा ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से ओएमआर शीट पर उत्तर देने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा में इस्तेमाल होने वाली सैंपल ओएमआर शीट की उपलब्धता और इसे भरने के निर्देश उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए हैं।

इन तारीखों से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

पिछले सत्र 2021-2022 में यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ की गृह परीक्षा (होम टेस्ट) में ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई थी। इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने घोषणा की थी कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 2023 परीक्षाओं के टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को खत्म होंगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त होंगी।

और पढ़िए –Bihar Board BSEB Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज होंगे बंद, जल्द ऐसे करें अप्लाई

प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बारे में जानें

10वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी या प्राथमिक हिंदी का होगा। वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी/प्रारंभिक हिंदी या सैन्य विज्ञान का पेपर होगा। इससे पहले 6 जनवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाओं और प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की गई थी। प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगी जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में (पहली 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच, दूसरी 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होगी।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 06:29 PM
संबंधित खबरें