UP Bareilly Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। अलसुबह करीब 3 बजे एक प्राइवेट बस हादसाग्रस्त हो गई है। हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ। बस फ्लाईओवर से करीब 18 फीट नीचे गिर गई। एक यात्री की मौत होने की खबर है। वहीं 20 से ज्यादा पैसेंजर घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
बस बलिया से दिल्ली की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया। लोगों की मदद से पुलिस ने पैसेंजरों को क्षतिग्रस्त बस से निकाला। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंची। नीचे गिरने से बस बुरी तरह डैमेज हो गई है। वहीं ज्यादातार यात्रियों के सिर में चोट लगी है।
यह भी पढ़ें:प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में भीषण आग लगी; Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट में सवार थे 179 पैसेंजर
DM और SSP घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा फतेहगंज थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले बलिया फ्लाईओवर के ऊपर हुआ। क्रेन से बस को सीधा करके रास्ता खुलवाया गया। हादसे में मरने वाले की पहचान प्रेम किशन निवासी मेरठ के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही DM रविंद्र कुमार और SSP घुले सुशील चंद्रभान हादसास्थल का जायजा लेने पहुंचे।
उन्होंने जिला अस्पताल और निजी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। करीब 35 पैसेंजर्स को रेस्क्यू किए जाने की खबर है। घायलों से मिलने के बाद DM रविंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि पैसेंजरों की हालत खतरे से बाहर है। एक ही पैसेंजर की मौत हुई है। सभी घायलों को हरसंभव मदद और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। हादसा क्यों हुआ, इसकी भी गहन जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:रामदेव अब सोन पापड़ी के टेस्ट में भी ‘फेल’! पतंजलि के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन
हादसे में घायल इन लोगों की हालत नाजुक
1.अरन्जू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली
2.गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली
3.सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली
4. शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली
5. सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली
6. अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली
यह भी पढ़ें:बिस्तर से बांधा, लिंग काटा और…जानें क्यों अमेरिका में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने दी ब्वॉयफ्रेंड को खौफनाक मौत?
हादसे में इन लोगों के घायल होने की खबर
- अभिनव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज रायबरेली
- धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊंचाहार रायबरेली
- अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊंचाहार रायबरेली
- आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊंचाहार रायबरेली
- मोहम्मद युसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज बरेली
- अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज रायबरेली
- सोहेल अली पुत्र कल्लूशाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज बरेली
- साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज बरेली
- अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता रायबरेली
- हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में महिला पत्रकार की पिटाई, स्कूल मालिक समेत 3 संदिग्ध गिरफ्तार, सरकार के जांच के आदेश