Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माफिया अतीक अहमद को लाए जाने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एएनआई के मुताबिक गुरुवार को उमेश पाल के घर के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है। अतीक और उसके भाई अशरफ की आज कोर्ट में पेशी है।
उमेश पाल के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में आज यानी गुरुवार को प्रयागराज जिला कोर्ट में सुनवाई है। इस सुनवाई के मद्देनजर प्रशासन ने जिले के संवेदनशील इलाकों के साथ उमेश पाल के घर के बाहर भी फोर्स तैनात की गई है। साथ ही जिला न्यायालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
और पढ़िए – UP News: अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें; एक करोड़ की रंगदारी का दर्ज हुआ मुकदमा
Umesh Pal murder case | Security deployed outside Umesh Pal’s residence in Prayagraj, UP
---विज्ञापन---Hearing in Umesh Pal murder case to take place today at Prayagraj District Court pic.twitter.com/lKs2Ga9DdD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
अतीक और अशरफ की कोर्ट में होगी पेशी
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी होगी। इस दौरान पुलिस अतीक की 14 दिन की रिमांड मांगेगी। बताया गया है कि इस हत्याकांड मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल प्रयागराज लाया गया है। उसे भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अपहरण केस में अतीक को हो चुकी है उम्रकैद
28 मार्च को भी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल के अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था, क्योंकि उन्हें अपहरण मामले में सजा सुनाई जानी थी। कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जबकि उसके भाई अशरफ समेत सात लोगों को बरी किया गया था।