---विज्ञापन---

सस्ते टमाटर खरीदने हो तो लखनऊ में इन जगहों पर पहुंच जाए, मिलेंगे इतने किलो टमाटर

Tomato Price Hike: देश भर में टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पूरे देश के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी टमाटर 240 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। टमाटर के आसमान छूते दामों के कारण देश में मिडिल क्लास लोगों ने एक प्रकार से टमाटर का बहिष्कार ही कर दिया है। […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 12, 2023 12:41
Share :
Tomato Prices Hike
Tomato Prices Hike

Tomato Price Hike: देश भर में टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पूरे देश के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी टमाटर 240 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। टमाटर के आसमान छूते दामों के कारण देश में मिडिल क्लास लोगों ने एक प्रकार से टमाटर का बहिष्कार ही कर दिया है। अगर आप लखनऊ में रहते हैं और आपके किचन से टमाटर गायब है तो अब चिंता करने की बात नहीं है सरकार की ओर से राजधानी में टमाटर वैन चलाई जा रही है। जहां 1 रुपए किलो टमाटर मिलेगा।

इन जगहों पर खड़ी होगी वैन

राजधानी लखनऊ में आज कुल 20 इलाकों में टमाटर वैन जाएगी। जिनमें नई मंडी स्थल सीतापुर रोड़ के गेट नंबर 2, आशियाना के बंगला बाजार, विकास नगर के लेखराज पन्ना, अलीगंज का केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर विस्तार में सरयू अपार्टमेंट, कपूरथला में नगर-निगम ऑफिस, सीतापुर रोड़ पर बख्शी का तालाब, महानगर मे मित्तल जनरल स्टोर, सीतापुर रोड़ पर बख्शी का तालाब, कुर्सी रोड़ पर काॅलेज के पास, आलमबाग में श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन, चिनहट में मुख्य तिराहा, इंदिरा भवन में गेट के सामने, निराला नगर में आरएमएल पैथोलॉजी के पास, इंदिरा नगर में बी ब्लॉक चौराहा, फैजुल्लागंज में लखनऊ लॉन के पास जबकि जानकीपुरम में लक्ष्मण गौशाला के पास यह वैन खड़ी होगी।

---विज्ञापन---

2 की जगह मिलेगा 1 किलो टमाटर

अगर आपको सस्ते टमाटर चाहिए तो आप इन जगहों पर समय पर पहुंच जाए क्याेंकि देखा गया है सरकारी विक्रय केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। एसीसीसीएफ के अधिकारियों की मानें तो टमाटर की लंबी लाइनें लग रही है। भीड़ की वजह से हर किसी को टमाटर मिल सके इसलिए 2 की जगह एक ही किलो टमाटर दिया जाएगा।

ये भी देखेंः

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 12, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें