Tomato News: करीब डेढ़ महीने से टमाटर की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। टमाटर को लेकर कई अजीबोगरीब खबरें भी सामने आईं। कहीं टमाटरों की सुरक्षा को लेकर बाउंसर खड़े किए तो कहीं खेत में टमाटर की फसल बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। सस्ते टमाटर को लेकर भी कई बार सोशल मीडिया पर आया। अब खबर लखनऊ से हैं, जहां वैन द्वारा सस्ती दरों पर टमाटर बेचा जा रहा है। अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो बस आपको समय और स्थान जानना है।
यह खड़ी होती है टमाटर वैन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में वैन द्वारा सस्ती दरों पर टमाटर बेचा जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 स्थानों पर ये सुविधा है। चौक का घंटाघर, इंदिरा नगर, शालीमार चौराहा, जवाहर भरन, मटियारी तिराहा, आलमबाग के अवध चौराहा, जानकीपुरम के डीपीएस स्कूल, बालागंज चौराहा, कपूरथला में नगर निगम दफ्तर, पत्रकारपुरम चौराहा, गोलमार्केट पुलिस चौकी, आंचलिक विज्ञान केंद्र, पावर हाउस चौराहा, सरोजनी नगर ईएसआईसी अस्पताल, एनसीसीएफ दफ्तर (विज्ञानपुरी महानगर) और सीतापुर नवीन मंडी गेट नं. 2 पर वैन खड़ी होती है।
यह भी पढ़ेंः टमाटर नहीं तो परेशान न हों, रसोई की ये चार चीजें भी बढ़ा देंगी जायका
इस रेट पर मिल रहा सब्जियों का ‘लाल’
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि ये वैन सुबह 11.30 बजे अपने-अपने स्थानों पर पहुंच जाती हैं। लोग भी सस्ता टमाटर खरीदने के लिए 11 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं। बताया गया है कि ये सुविधा केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही है। एनसीसीएफ निदेशक अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर टमाटर वैन जा रही है। यहां 70 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर की बिक्री की जा रही है। उन्होंने बतायाकि टमाटर वैन से लोगों को काफी राहत मिल रही है।
ये भी देखें…