---विज्ञापन---

टमाटर नहीं तो परेशान न हों, रसोई की ये चार चीजें भी बढ़ा देंगी जायका

Alternative Of Tomatoes: टमाटर की कीमतें देश में तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है, क्योंकि एक किलो टमाटर की कीमत इतनी हो गई है जितने में एक घर की पूरी सब्जी आ सकती है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 10, 2023 19:01
Share :
Alternative Of Tomatoes

Alternative Of Tomatoes: टमाटर की कीमतें देश में तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है, क्योंकि एक किलो टमाटर की कीमत इतनी हो गई है जितने में एक घर की पूरी सब्जी आ सकती है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन टमाटर हमारे खाने को सेहतमंद बनाने के साथ स्वाद और रंग देने का भी काम करता है। तभी तो बिना टमाटर के हमारी सब्जी कई बार बोरिंग लगती है।

टमाटर के दामों की वजह से कुछ लोग टमाटर नहीं खरीदना नहीं चाहते। ऐसे में हम आपको टमाटर जैसा स्वाद देने वाली कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप टमाटर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने खाने में इसका स्वाद ला सकते हैं।

---विज्ञापन---

1. इमली (Alternative Of Tomatoes)

आप टमाटर की जगह इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल ऐसे कर सकते हैं कि थोड़ी सी इमली को पानी में डाल कर रखें। जब आप सब्जी और चटनी बनाने जा रहे हों तो, उसे पानी में हाथ से मैश करें उसके बाद इमली के पानी को छान कर उसे सब्जी और चटनी में डालें। ऐसा करने से आपको टमाटर जैसा ही खट्टा स्वाद मिलेगा।

---विज्ञापन---

 

2. टोमेटो सॉस (Alternative Of Tomatoes)

आपको किसी भी खाने में थोड़ी मिठास और खट्टापन  चाहिए तो आप टोमेटो सॉस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। टोमेटो सॉस कई तरह की सब्जी में आपकी मदद कर सकती है। इससे आपकी सब्जी में टेस्ट और रंग आ जाएगा। इसके अलावा आप अपनी चटनी में भी टोमेटो सॉस मिला सकते हैं।

3. अमचूर (Alternative Of Tomatoes)

अमचूर आपको भरपूर मात्रा में खट्टापन दे सकता है। सब्जी हो या चटनी आप टमाटर की जगह अमचूर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अमचूर का इस्तेमाल करते वक्त आप ये ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल ना करें।

4. कद्दू

टमाटर जैसी मिठास और खट्टापन के लिए आप कद्दू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है। बस आपको कद्दू को छिल कर और उसे पीस कर इस्तेमाल करना है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 10, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें