---विज्ञापन---

सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप पर आया मैसेज

Bomb Threat From Pakistan: पाकिस्तान नंबर से श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे को फोन पर मैसेज और काॅल कर धमकी मिली है। पांडे को इलाहाबाद हाईकोर्ट हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज आया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 19, 2024 13:13
Share :
Threat to bomb Supreme Court Allahabad High Court
Threat to bomb Supreme Court Allahabad High Court

Threat to bomb Supreme Court Allahabad High Court: प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के वाॅट्सऐप पर सोमवार रात 1ः30 से 1ः40 के बीच आई है। बता दें कि आज शादी ईदगाह मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। आशुतोष पांडे के पास 6 वाॅइस मैसेज आए हैं।

---विज्ञापन---

इसके बाद आशुतोष पांडे को वाॅट्सऐप काॅल करके भी धमकी दी गई। आशुतोष श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाहर मामले में पक्षकार हैं। पांडे को 4 से 14 सैकंड तक 6 वाॅइस मैसेज आए हैं। इसमें कहा गया है, हाईकोर्ट को तो क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। 19 नवंबर को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे। हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे। हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। रात में 2ः30 बजे काॅल आने के बाद 3 के आसपास एक मैसेज भी आया जिसमें लिखा है कि 19 नवंबर की सुबह पहले प्रयागराज स्टेशन और फिर हाईकोर्ट को उड़ाएंगे।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp ग्रुपों से 100 करोड़ की ठगी! चाइनीज नागरिक की गिरफ्तारी से स्कैम से उठा पर्दा

---विज्ञापन---

13 नवंबर को भी मिली थी धमकी  

बता दें कि इस धमकी से 6 दिन पहले यानि 13 नवंबर की रात को भी वाॅट्सऐप पर 22 ऑडियो मैसेज मिले थे। यह सभी पाकिस्तान नंबर से भेजी गई थीं। इस ऑडियो मैसेज में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आशुतोष पांडे शामली के कांधला के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया धमकी की सूचना शामली पुलिस को दी गई है। आला अधिकारियों को मेल भी किया गया है। इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, मथुरा में केस दर्ज कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः सावधान! 120 आतंकी घुसपैठ को तैयार, आर्मी-एयरफोर्स हाईअलर्ट पर, जानें क्या कहती खुफिया रिपोर्ट?

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 19, 2024 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें