कानपुर के दर्शनपुरवा में केसा हाउस के सामने वाली गली का नाम अब स्व. शांति शुक्ला मार्ग होगा. इसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को स्व. शांति शुक्ला के पुत्र राज्यसभा सांसद एवं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महापौर प्रमिला पांडे और सांसद रमेश अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडे और सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि शांति शुक्ला ने हमेशा संस्कारों को प्राथमिकता दी और अपने बच्चों को सदैव समाजसेवा के लिए प्रेरित किया.
राजीव शुक्ला ने कहा कि उनकी मां पूरे मोहल्ले को परिवार मानती थीं और सभी को शिक्षा के लिए प्रेरित करती थीं. वह महापौर और सांसद के आभारी हैं कि रोड का नाम मां के नाम पर कराने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें- मोहसिन नकवी ने सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
वह कानपुर के विकास के लिए हमेशा चिंता करते और हर संभव कोशिश करते हैं. इस मौके पर विधायक अमिताभ वाजपेयी, पार्षद नीरज रक्सेल, न्यूज 24 के डायरेक्टर सुधीर शुक्ला, एडवोकेट सचिन शुक्ला, एडवोकेट यशु शुक्ल, महेश शुक्ला, सुधाकर त्रिपाठी, केके अवस्थी, यूपीसीए के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता और तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.