---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनेगी ये फिल्म, नाम जानकर कहेंगे- परफेक्ट!

Seema Haider: मोहम्मद यूसुफ, नोएडा; पाकिस्तान मूल की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनने जा रही है। जिसका टाइटल ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है। इस फिल्म का पहला पोस्टर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने लॉन्च कर दिया है। वहीं इस फिल्म […]

Updated: Aug 10, 2023 00:02
Seema Haider Sachin Meena Film Karachi to Noida
Seema Haider Sachin Meena Film Karachi to Noida

Seema Haider: मोहम्मद यूसुफ, नोएडा; पाकिस्तान मूल की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनने जा रही है। जिसका टाइटल ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है। इस फिल्म का पहला पोस्टर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने लॉन्च कर दिया है। वहीं इस फिल्म में सीमा हैदर और सचिन मीणा के रोल के लिए नोएडा में ऑडिशन लिया गया है। ये फिल्म सचिन मीणा और सीमा हैदर की प्रेम कथा पर आधारित होगी।

सीमा हैदर और सचिन मीणा के किरदार ऑडिशन के बाद हुए फाइनल

जानी Firefox production के बैनर तले ये फिल्म बनेगी। नोएडा में आज सीमा हैदर और सचिन मीणा के किरदार के लिए ऑडिशन लिया गया। इस ऑडिशन में काफी मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया। सीमा हैदर और सचिन मीणा के किरदार के लिए आर्टिस्ट का सिलेक्शन हो चुका है और बहुत जल्दी इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

---विज्ञापन---

फिल्म में दिखाई जाएगी सीमा के भारत आने की पूरी कहानी 

सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पाकिस्तान के कराची से शुरू होकर भारत के नोएडा में रबूपुरा कस्बे तक पहुंचने के एक-एक सीन को फिल्म में दर्शाया जाएगा। सीमा हैदर लॉकडाउन के दौरान कैसे सचिन के संपर्क में आई और पब्जी गेम के जरिए गेम पार्टनर से सचिन की लाइफ पार्टनर बन गई। प्रेम कहानी कहां से शुरू हुई, इन सब सीन को फिल्म में दर्शाया जाएगा। फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि सीमा हैदर पहली बार नेपाल कैसे पहुंची और वहां सचिन के साथ 7 दिन तक रुकी। नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की और कैसे 7 दिन रुक कर भारत में बिना वीजा घुसने का रूट मैप तैयार किया। यह सब फिल्म का हिस्सा रहेगा।

seema haider film karachi to noida

seema haider film karachi to noida

कैसे की सचिन और सीमा ने शादी 

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने कैसे नेपाल में शादी की और फिर कैसे सीमा अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रघुपुर पहुंची, यह सब फिल्म का हिस्सा रहेगा। कैसे सीमा के पाकिस्तानी होने का पता चला और पुलिस ने क्या-क्या एक्शन लिया। पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द रहेगी।

---विज्ञापन---

सीमा हैदर पर कौन बना रहा है फिल्म 

इस फिल्म को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस बना रहा है। इसके निर्माता निर्देशक अमित जानी हैं। अमित जानी पहले ही सीमा हैदर को अपनी ‘ए टेलर मर्डर’ स्टोरी में एक रॉ एजेंट का रोल दे चुके हैं। हालांकि अभी कुछ तकनीकी के कारण सीमा हैदर मैं फिल्म में काम करना शुरू नहीं किया है, लेकिन फिल्म के निर्माता निर्देशक अमित जानी ने बताया कि जल्द ही वह फिल्म के सेट पर दिखेंगी। वहीं सीमा को कास्ट करने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी को लगातार धमकियां मिल रही हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

First published on: Aug 10, 2023 12:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.