---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

डिप्टी CM मौर्य की डयूटी में तैनात SDM की गाड़ी खाई में गिरी, बाल-बाल बचे फूलचंद, अर्दली और दो होमगार्ड

SDM Phoolchandra Yadav survive accident: उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम की ड्यूटी में तैनात राजापुर एसडीएम उस समय बाल बाल बच गए, जब स्टाफ समेत उनकी गाड़ी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 14, 2025 20:11
sdm jeep accident

SDM Phoolchandra Yadav survive accident: उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम की ड्यूटी में तैनात राजापुर एसडीएम फूलचंद्र यादव की सरकारी बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खाई मे पलट गई. हादसे में उप जिलाधिकारी (sdm), सहित उनके अर्दली और दो होमगार्ड बाल-बाल बच गए. हादसा, चित्रकूट में मुख्यालय में कार्यकम से ड्यूटी खत्म कर लौटते वक्त हुआ, जब बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एसडीएम सहित सभी सरकारी स्टाफ की गाड़ी पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के पास खाई में जा गिरी. राहगीरों ने उनकी गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला.

कुशीनगर में दुकान से निकला 8 फुट लंबा अजगर

कुशीनगर जिले के कसया स्थित एक दुकान में अचानक 8 फ़ीट लंबा अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया. खबर मिलते ही आसपास लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. आपको बता दें कि दुकान कुशीनगर बुद्धा मार्ग के किनारे स्थित मुन्ना आर्ट गैलरी श्रृंगार भवन में स्थित है. हालांकि उस वक्त दुकान में ग्राहक मौजूद नहीं थे, जिसके कारण भगदड़ नहीं मची. कुशीनगर निवासी दुकानदार विपिन गुप्ता ने बताया कि जैसे ही उनकी नजर 8 फीट लंबे अजगर पर पड़ी तो दहशत का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव के विमान संग टला हादसा तो क्या बोले शिवपाल? BJP की खोली पोल, रामभद्राचार्य पर कसा तंज

---विज्ञापन---

अजगर के सड़क के दोनों ओर लगाया जाम

आसपास के लोग आशंका जता रहे थे कि दुकान के बाहर बने नाले से ही यह अजगर आया होगा. दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुचे. इस दौरान एक व्यक्ति ने लोगों की सहायता से दुकान में मौजूद अजगर को पकड़ने की कोशिश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद दुकान से अजगर को पकड़कर दुकान से बाहर निकाला गया, बोरे में डालने की कोशिश की गई तो अचानक अजगर बोरे में से फ़िसल कर मुख्य रोड पर रेंगने लगा, जिससे सड़क पर दोनों तरफ से जाम लग गया. काफी मशक्कत के बाद अजगर को बोरे में बंद किया गया.

यह भी पढ़ें: Sangeeta Phogat Father in Law Death: ससुर के निधन की खबर सुन रो पड़ीं संगीता, बीच में छोड़ा Rise and Fall शो

First published on: Sep 14, 2025 07:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.