---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुस्कान-साहिल ही सौरभ के ‘हत्यारे’, मेरठ हत्याकांड में 5 बड़े खुलासे, जानें चार्जशीट में क्या-क्या?

Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के सौरभ राजपूत मर्डर केस की चार्जशीट फाइल हो गई है। साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को ही केस का मुख्य आरोप बताया गया है। चार्जशीट में गवाहों और सबूतों की डिटेल भी है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 13, 2025 12:37
Saurabh Rajput | Muskan Rastogi | Sahil Shukla
Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत मर्डर केस की चार्जशीट मेरठ पुलिस ने सबमिट कर दी है।

उत्तर प्रदेश में मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। मेरठ पुलिस ने हत्याकांड के 54 दिन बाद केस की चार्जशीट पेश कर दी है। गत 3-4 मार्च की रात को मेरठ शहर में एक घर से नीले ड्रम में सौरभ राजपूत का शव टुकड़ों में मिला था। सौरभ की हत्या के आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर लगे।

17 मार्च को वारदात का खुलासा हुआ और 18 मार्च को पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तब से मेरठ की जेल में हैं और दोनों की कोर्ट में ऑनलाइन पेशी चल रही है। बीते दिन दोनों को जेल से ही ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने चार्जशीट पेश की, जिसमें गवाहों, सबूतों और वारदात का खुलासा किया गया। साहिल और मुस्कान को हत्यारोपी बताया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:पद्मश्री डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन मृत मिले, 6 दिन से घर से लापता थे मशहूर कृषि वैज्ञानिक

आइए जानते हैं कि चार्जशीट में क्या-क्या खुलासे किए गए हैं…

---विज्ञापन---

1. सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को मेरठ जेल में ऑनलाइन वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोट में पेश किया गया। साहिल और मुस्कान उनकी बैरकों से निकालकर कड़ी सुरक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में लाया गया। पेशी के दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट, जेलर और सिक्योरिटी मौजूद रहे।

2. साहिल-मुस्कान दोनों करीब 2 मिनट पर एक बेंच पर साथ-साथ बैठे, लेकिन दोनों को बात नहीं करने दी गई। जज ने दोनों का नाम पूछा। केस डायरी चेक की। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने चार्जशीट की कॉपी पेश की, जो जज के पास पहले ही पहुंच गई थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद केस का ट्रायल कोर्ट में शुरू होने की उम्मीद है।

3. ब्रह्मपुरी पुलिस ने 54 दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट पेश की, जो करीब 1000 पेजों की है। चार्जशीट में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को मुख्य आरोपी बताया गया है। 34 गवाहों के बयान दर्ज हैं, लेकिन कोई चश्चमदीद गवाह नहीं है। मुस्कान के मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी ने भी बेटी के खिलाफ बयान दिए हैं।

यह भी पढ़ें:Punjab News: अमृतसर में मचा हड़कंप! जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक

4. चार्जशीट के अनुसार, सौरभ राजपूत की हत्या तंत्र-मंत्र में नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग में की गई। चार्जशीट में मुस्कान-साहिल, परिजनों, पड़ोसियों, डॉक्टर, दुकानदारों, ड्रम विक्रेता, चाकू बेचने वाले, होटल स्टाफ, ड्रम काटने वाले चार मजदूरों के बयान दर्ज हैं। स्नैपचैट चैट्स, मैसेज, कॉल डिटेल भी है। सूटकेस में मिले हड्डी के टुकड़ों का भी जिक्र है।

5. ACP अंतरिक्ष जैन ने चार्जशीट में मेंशन किया कि सौरभ राजपूत लंदन से 24 फरवरी 2025 को मेरठ आया था। 3 मार्च की रात नशा देने के बाद मुस्कान और साहिल ने सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या की। सौरभ के शव को 4 टुकड़े किए और नीले रंग के ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील कर दिया। 4 मार्च की सुबह दोनों हमला चले गए।

6. साहिल और मुस्कान 11 दिन हिमाचल घूमते रहे। शिमला में जन्मदिन, मनाली में होली मनाई। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कीं। पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए दोनों ने हिमाचल घूमने की साजिश रची। 18 मार्च को सौरभ के भाई राहुल ने मुस्कान को साहिल के साथ देखा। घर से बदबू आई तो शक होने पर पुलिस को बुलाया।

यह भी पढ़ें:UK की नागरिकता के नियम बदलेंगे, अब आसानी से नहीं मिलेगी, जानें क्या होगी नई व्यवस्था?

7. राहुल को देखकर मुस्कान अपने मां-बाप के घर चली गई और साहिल फरार हो गया। राहुल की मौजूदगी में पुलिस ने घर की तलाशी ली तो ड्रम से बदबू आने का पता चला। ड्रम को खुलवाया गया तो उसमें सौरभ की लाश मिली। मुस्कान ने अपने मां-बाप के सामने गुनाह कबूला। मां-बाप उसे थाने ले गए, जहां मुस्कान ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल लिया।

First published on: May 13, 2025 11:11 AM

संबंधित खबरें