Magh Mela Prayagraj: आज मकर संक्रांति (Makar Sakranti) पर देशभर से प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए कुल 15 घाटों पर डुबकी लगाने की व्यवस्था की गई हैं। कड़ाके की सर्दी में भी श्रद्धालु लगातार संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इस बार भी मकर संक्रांति की डुबकी दो दिन लगेगी। पुण्यकाल में मान्यता रखने वाले रविवार को संक्रांति की डुबकी लगाएंगे।
आज से मांगलिक कार्य शुरु
आज सुबह से ही संगम के 15 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ को देखते हुए मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।आज मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि (Makar Rashi) में प्रवेश कर जाता है। इसके साथ ही आज से मांगलिक कार्य भी शुरु हो जाते हैं।
सर्विलांस टीमें तैनात
मकर संक्रांति का स्नान कोविड प्रोटोकॉल (Covid) के बीच होगा। सभी 17 प्रवेश द्वारों और पार्किंग स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक सेक्टर में सर्विलांस टीमें भी रहेंगी। जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं कल्पवासियों की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच करेंगी। संतों-भक्तों से मास्क के इस्तेमाल के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा कोविड-19 के टीकाकरण और सैंपलिंग के लिए भी केंद्र बनाए गए हैं।
ड्रोन से हो रही निगरानी
माघ मेले में 50 मोटर बोट और सौ नावों से घाटों की निगरानी की जा रही है, साथ ही इस क्षेत्र में 200 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, इतना ही मेले में ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। यहां पर 3000 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया हैं।
चेंजिंग रूम तैयार
माघ मेले (Magh Mela) में संतों-भक्तों की सुगम डुबकी के लिए स्नान घाटों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। इन घाटों पर संत, भक्त और कल्पवासी पुण्य की डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। भक्तों की मदद के लिए भी घाटों पर टीमें तैनात रहेंगी।