---विज्ञापन---

Mahakumbh 2025: मुफ्त देखें दो घंटे का लेजर वाटर स्क्रीन शो, जानें शो टाइमिंग और बाकी डिटेल्स

Prayagraj Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश में शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने कई प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं। एक लेजर वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन लाइट शो शुरू किया गया है, जिसका फ्री में देखा जा सकता है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 13, 2025 19:35
Share :
Maha Kumbh 2025

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे प्रयागराज महाकुंभ 2025 में रोजाना विशेष लेजर वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन लाइट और साउंड शो को श्रद्धालुओं को मुफ्त में देखने का मौका मिलेगा। आम नागरिक इस शो का बिना किसी टिकट के आनंद ले सकते हैं। रोज शाम 7 से 9 बजे के बीच दो शो दिखाए जाएंगे और हर शो की अवधि 45 मिनट होगी। प्रदेश के पर्यटन विभाग का ये आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है।

यह भी पढ़ें:जंगपुरा विधानसभा सीट पर AAP रचेगी इतिहास या खुलेगा BJP का खाता, जानें सियासी समीकरण?

---विज्ञापन---

इसे आधुनिक तकनीक के माध्यम से महाकुंभ की प्राचीन गाथाओं को प्रभावशाली और सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि बीते शनिवार ही इस शो का उद्घाटन हुआ है। इस अद्वितीय शो का आयोजन प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है। यमुना नदी के तट पर बोट क्लब के पास स्थित काली घाट पर प्रदर्शित इस शो के दौरान पानी की स्क्रीन पर उभरती अद्भुत छवियों ने प्रयागराज और महाकुंभ की ऐतिहासिक और धार्मिक गाथाओं को जीवंत कर दिया है। दर्शकों को इन पवित्र स्थलों की दिव्यता और ऐतिहासिक महत्व का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ है।

शो में दिखाए गए दृश्य और ध्वनि ने श्रद्धालुओं को महाकुंभ के गौरवशाली अतीत में खो जाने का अवसर दिया है। कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुकों ने इस अभिनव पहल की सराहना की और इसे संस्कृति व परंपरा के संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। शो को बनाने वाली कंपनी टेमफ्लो सिस्टम्स के डायरेक्टर बाल मुकुंद माहेश्वरी के कहा कि हमारे लिए यह एक गर्व और सम्मान का विषय है कि हमें इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें:मालवीय नगर में त्रिकोणीय मुकाबला… सोमनाथ भारती का लगेगा चौका या किसी और को मिलेगा मौका

सनातन धर्म के इस महापर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग द्वारा हमें इस अनोखे और तकनीकी रूप से उन्नत शो को प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह लेजर वाटर स्क्रीन शो न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा, बल्कि उन्हें प्रयागराज और महाकुंभ के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत कराएगा। हमारा उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और प्रचार में योगदान देना है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 13, 2025 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें