PM Modi Rally in Bulandshahr : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर में चुनावी शंख फूंक दिया है। इस दौरान उन्होंने 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कल्याण सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि मुझे 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आज यहां जनता जनार्दन के दर्शन हुए। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें।
10 प्वाइंट्स में पढ़ें पीएम मोदी के भाषण
1. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के रहने वाले कल्याण सिंह ने राष्ट्रकाज और रामकाज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां भी हैं, वो अयोध्या में श्रीराम के धाम को देखकर खुश होते होंगे।
2. ये सौभाग्य की बात है कि कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक सपूतों का सपना पूरा हुआ, लेकिन अभी भी सशक्त भारत के निर्माण के लिए हमें अपनी स्पीड और बढ़ानी है।
3. मैंने अयोध्या धाम में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का वक्त है। साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है।
4. पहले की सरकार चलाने वालों का बर्ताव शासक की तरह था। उनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना था। इसके लिए वे जनता को अभाव में रखते थे और समाज में बांटने की कोशिश करते थे।
5. पश्चिमी यूपी में भारत का पहला नमो भारत प्रोजेक्ट शुरू हुआ। सरकार की कोशिश से पश्चिमी यूपी आज रोजगार देने वाला हब बन रहा है।
यह भी पढे़ं : 1992 बैच के वो IAS कौन? जिन्होंने मसूरी में बाबरी मस्जिद विध्वंस का मनाया था जश्न
6. डंबल इंजन की सरकार के प्रयासों से किसानों और गरीबों का जीवन आसान हुआ। योगी सरकार ने नए पेराई सत्र के लिए गन्नों की कीमत और बढ़ा दी है।
7. पहले किसानों को अपनी फसल की कीमत पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने यह तय किया कि मंडी में अनाज बेचने के साथ ही किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांफसर हो जाने चाहिए।
#WATCH | Addressing a public rally in UP's Bulandshahr, PM Modi says, "The welfare of farmers is the top priority of our government. Today the government is creating a complete security cover around every farmer's family. In order to ensure that farmers continue to get… pic.twitter.com/z23dZbEagt
— ANI (@ANI) January 25, 2024
8. दुनिया में 3000 रुपये में यूरिया की बोरी मिल रही है, लेकिन अब देश के किसानों को 300 रुपये से भी कम में मिल रही है। किसानों की लागत कम करने के लिए नैनो यूरिया भी बनाया गया है।
9. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करोड़ों किसानों के बैंक अकाउंट में पौने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक भेजे गए हैं।
10. अब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव तक जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित न रहे।