---विज्ञापन---

Online Gaming ने बनाया कातिल, 50 लाख के लिए मार दी मां; खौफनाक मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे

Mother Murdered For Insurance Claim: 50 लाख रुपये का बीमा हड़पने के लिए मां का गला घोंट दिया और शव को नदी किनारे फेंक आया। पिता ने भी किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस को बेटे के खौफनाक इरादों में बारे में बताया। पुलिस ने आरोपी को दबोचा तो पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कैसे उसने मां-बाप को मारने की साजिश रची?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 25, 2024 10:45
Share :
Fatehpur Mother Murderer Himanshu
बीमा क्लेम हड़पने के लिए मां की हत्या करने वाला हिमांशु

Mother Murder For Insurance Claim Inside Story: ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में कर्जदार बन गया था, 50 लाख रुपये चाहिए थे, इसलिए मां को मार दिया। पिता को भी ठिकाने लगाना था, क्योंकि दोनों का 25-25 लाख का बीमा हो रखा था, लेकिन दूसरी हत्या करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मां की लाश को यमुना किनारे फेंक दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका प्रभा सिंह (49) को उसके अपने बेटे हिमांशु (23) ने मारा और उसके पिता रोशन सिंह ने हिमांशु के खिलाफ मर्डर केस दर्ज कराया। वारदात को लेकर हिमांशु ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मेरे बेटे को बचा लीजिए, मोदी जी’; एक पिता की प्रधानमंत्री से मार्मिक अपील, बोलते-बोलते भर आई आंखें

4 लाख का कर्ज चुकाने के लिए हत्या

पुलिस अधिकारी विजय शंकर ने बताया कि हिमांशु को ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी, जिसमें वह 4 लाख रुपये हार गया था। गेम में पैसा लगाने के लिए उसने कर्जा लिया था, जिसे चुकाने का दबाव था। कहीं से पैसों का जुगाड़ नहीं हो रहा था, इसलिए उसने मां प्रभा को बीमा पॉलिसी तुड़वाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी। हिमांशु तिलमिला गया और उसने मां को मारने की साजिश रची। हिमांशु अपने मां-बाप के साथ ही रहता था। उसके बड़े भाई अंकुर सिंह को ताऊ लाल सिंह ने गोद ले रखा था।

---विज्ञापन---

कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात का खुलासा रोशन सिंह ने किया। धाता थाना क्षेत्र के अढौली निवासी रोशन सिंह पटेल 20 जनवरी को चित्रकूट के राजापुर हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। जब वह आए तो पत्नी प्रभा घर पर नहीं मिली। हिमांशु से पूछा तो उसने कहा कि वह मायके गई है, नाना की तबीयत खराब है। देररात उसने हिमांशु की चारपाई के पास लोहे की रॉड और धारदार हथियार देखा। इसकी वजह पूछने के लिए वह हिमांशु के पास गया तो उसके तेवर देखकर वह डर गया। वह वॉशरूम जाने के बहाने हिमांशु के कमरे से बाहर आ गया।

यह भी पढ़ें: 2 युवकों से कराया पत्नी का गैंगरेप, पति बोला- 6 साल से मां नहीं बन रही थी, क्या करता?

पूजा घर में बंद होकर बचाई जान

रोशन डर के मारे घर से बाहर जाने लगा तो भूखे की कोठरी में उसकी नजर पड़ी, जहां प्रभा की चप्पल पड़ी थी। अनहोनी की आशंका से उसने फोन बंद कर दिया और पूजा घर में घुसकर दरवाजे बंद कर लिए। सुबह चचेरे भाई जय सिंह के घर का दरवाजा खुला देखा तो वह हिमांशु की नजर से बचते हुए उसके घर में घुस गया और आपबीती सुनाई। जय सिंह ने सुनारी गांव में प्रभा के मायके फोन किया तो पता चला कि वह वहां नहीं आई। रोशन सिंह ग्रामीणों को लेकर घर पहुंचा तो हिमांशु उन्हें देखकर भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रभा की तलाश शुरू की।

जेवर चुराकर बेच दिए थे हिमांशु ने

प्रभा को तलाश करने के दौरान यमुना नदी के किनारे टीले के पास प्रभा की लाश पड़ी मिली। रोशन सिंह ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रोशन ने हिमांशु के खिलाफ शिकायत में बताया कि वह जुआ खेलता है। उसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत है। उसने कई लोगों से और बैंक से कर्ज ले रखा है। उसने जुआ खेलने के लिए वह घर से 15 लाख के सोने-चांदी के जेवर तक चोरी करके ले गया था और उन्हें बेच दिया था। ऐसा करने पर रोशन ने हिमांशु को थप्पड़ मारा था। प्रभा ने भी उसे काफी फटकार लगाई थी।

यह भी पढ़ें: छाती पर चढ़ा..सामान फेंका..गिड़गिड़ाता रहा, पर उसे रहम नहीं आया, दिव्यांग से मारपीट का Video

पीछे से गला घोंट कर की थी हत्या

हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसने मां-बाप दोनों का 25-25 लाख का बीमा कराया था, जिन्हें हड़पने के लिए उसने भूसे की कोठरी में चारा काट रही मां प्रभा का पीछे से गला घोंट दिया। इसके बाद मां की लाश को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर ऐरई गांव में यमुना नदी पर पहुंचा और टीले के पास शव को फेंक दिया। इससे पहले की वह पिता को ठिकाने लगाता, उन्होंने उसके इरादे भांप लिए और भाग गए। पिता की वजह से ही खेल बिगड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 25, 2024 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें