Ghaziabad News: गाजियाबाद की जीटी रोड पर जल्द ही लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने की प्लानिंग की जा रही है। गाजियाबाद की जीटी रोड को लालकुंआ से ज्ञानी बार्डर तक 15 किलोमीटर के हिस्से को NHAI को ट्रांसफर करने से पहले सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा इसे National Highway घोषित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए परिवहन मंत्रालय द्वारा लोक निर्माण विभाग से जानकारी मांगी गई है। जिसके बाद जीटी रोड के इस हिस्से का चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा। ऐसा होने के बाद गाजियाबाद के लोगों को जीटी रोड के इस हिस्से पर जाम से राहत मिल सकेगी।
लालकुंआ से ज्ञानी बार्डर तक होगा चौड़ीकरण का काम
पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह द्वारा गाजियाबाद की जीटी रोड के लालकुंआ से ज्ञानी बार्डर तक 15 किलोमीटर के हिस्से को NHAI को हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया गया था। जीटी रोड गजियाबाद शहर के बीच से होकर गुजरती। जीटी रोड का यह हिस्सा काफी व्यस्त रहता है, जिसके कारण कई बार लोगों को इस मार्ग पर भारी जाम का सामना भी करना पड़ता है। अब इस मार्ग के चौड़ीकरण की फिर से प्लानिंग तैयार की जा रही है। इससे पहले वर्ष 2022 में इस रोड पर एलिवेटिड रोड बनाने की तैयारी की गई थी, मगर यहां अभी तक भी काम शुरू नहीं हो सका था। ऐसे में लोगों को आए दिन जीटी रोड पर जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ई-रिक्शा चलेंगे अपने-अपने जोन में, रंगों से होगी पहचान
जीटी रोड के इस हिस्से को नेशनल हाईवे किया जाएगा घोषित
गाजियाबाद की जीटी रोड के चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया से पहले इसके 15 किलोमीटर के हिस्से को National Highway घोषित करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद इसे NHAI को ट्रांसफर किया जाएगा और इस रोड के चौड़ीकरण और एलिवेटिड रोड के निर्माण पर कार्य शुरू किया जाएगा। हाल ही में गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड ने लोक निर्माण विभाग और NHAI के अधिकारियों के साथ जीटी रोड के चौड़ीकरण को लेकर बैठक की गई थी। बैठक के दौरान जीटी रोड़ को चौड़ा करने के संबंध में फिर से काम करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजाराम के अनुसार, पिछले दिनों सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा जीटी रोड के 15 किलोमीटर हिस्से को नेशनल हाईवे घोषित करने के संबंध में जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बेजार पड़े 51 करोड़ के हज हाउस का अब होगा सौंदर्यीकरण, PPP मोड पर चलाने की तैयारी