---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में युवक ने खुद के अपहरण का रचा षडयंत्र, मांगी 20 लाख की फिरौती, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

Noida News: नोएडा में एक युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने परिजनों को फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 28, 2025 17:11
Noida News, online game, Noida Latest News, Noida Police, Noida Kidnapping, Noida Police Commissionerate, नोएडा न्यूज, ऑनलाइन गेम, नोएडा ताजा खबर, नोएडा पुलिस, नोएडा अपहरण, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट
पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी

Noida News: नोएडा में एक युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने परिजनों को फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दोस्तो से रुपये लिए थे. जिसके बाद वह ऑनलाइन गेम में 4 लाख 70 हजार रुपये हार गया था. अपने परिजनों से रुपये एठने के लिए उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची थी.

20 लाख रुपये की मांगी थी रंगदारी

नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस के अनुसार, दिनांक 24 सितंबर को सूचना मिली थी कि कासगंज का रहने वाला आशाराम बीती 2 सितंबर को फेस-2 थाना क्षेत्र के नयागांव में अपने जीजा के पास आया था. जिसके बाद वह वह 17 सितंबर को अपने घर वापस जाने के लिए गया था, लेकिन घर नही पहुंचा. 21 सितंबर को आशाराम के छोटे भाई के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उसके भाई का अपरहण कर लिये जाने की सूचना दी गई थी और फिरौती में 20 लाख रूपये की मांग की गयी थी. इस मामले के खुलासे के लिए फेस-2 की पुलिस टीम का गठन किया गया था. जांच कर रही पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से अपने अपहरण की झूठी सूचना देने वाले आशाराम को गांव बद्दी, थाना बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से सकुशल तलाश करके गिरफ्तार कर लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Noida News: नोएडा में एक क्लिक पर 44 लाख की ठगी करने वाला दबोचा, कस्टमर केयर नंबर मिलाने वाले रहे सावधान

ऑनलाइन गेम में हारा 4 लाख 70 हजार

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी आशाराम ने पूछताछ में बताया गया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है और गेम में रूपये लगाता है. उसने अपने दोस्तो को मजबूरी बताकर पैसे उधार लिये थे. जिन्हे वह ऑनलाइन गेम में 4,70,000 रूपये हार गया था. जिसके बाद वह 17 सितंबर को वह अपने जीजा के पास से घर जाने के लिये कहकर चला गया और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी ने अपने घर वालो से पैसे एठने के लिये योजना बनायी. वह दिल्ली से हिमाचल राज्य चला गया तथा ग्राम काथा गांव में एक कमरा किराये पर लेकर रह रहने लगा था. आरोपी पहले भी हिमाचल राज्य में रहकर नौकरी कर चुका है. इसके बाद आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के द्वारा अपने छोटे भाई के मोबाइल सम्पर्क करके ऐसा दिखाया कि जैसे कुछ लोगों द्वारा उसका किडनेप कर लिया है. आरोपी ने खुद के मुंह व हाथ-पैर बांधकर फोटो भेजे और अपने परिजनों से 20 लाख रूपये की मांग की.

---विज्ञापन---

हाथ-पैर बांधकर फर्जी फोटो भेजी

पुलिस पूछताछ में आरोपी आशाराम ने बताया कि उसने सोचा था कि गांव में उनकी 6 बीघा जमीन पड़ी है. उसके परिजन उस जमीन को बेचकर पैसों का इंतजाम कर देगे. आरोपी अपहरणकर्ता बनकर अपने छोटे भाई को अपनी मुंह पर बंधे रूमाल की फोटो बनाकर व मैसेज भेजकर घरवालो को धमकी देकर डराने व धमकाने लगा और पैसो की डिमान्ड करने लगा. आरोपी के छोटे भाई ने डर की वजह से यूपीआई के माध्यम से 5,000 रूपये भी ट्रासंफर कर दिए थे. इस दौरान पुलिस आरोपी के पास से 5 एटीएम कार्ड और 1 आधार कार्ड बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- Noida News: नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने वाले हो जाएं सावधान, सीनियर सिटीजन से 1.25 करोड़ की ठगी

First published on: Sep 28, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.