---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में महिला ने दिखाई बहादुरी, चेन लूट कर भाग रहे 2 बदमाशों को दबोचा

Noida News: नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-11 में शुक्रवार सुबह दो बदमाश एक महिला से चेन स्नैचिंग करने की कोशिश में थे. महिला ने साहस का परिचय देते हुए न केवल उनका डटकर मुकाबला किया, बल्कि शोर मचाकर आसपास के लोगों को भी एकजुट कर लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 19, 2025 13:20

Noida News: नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-11 में शुक्रवार सुबह दो बदमाश एक महिला से चेन स्नैचिंग करने की कोशिश में थे. महिला ने साहस का परिचय देते हुए न केवल उनका डटकर मुकाबला किया, बल्कि शोर मचाकर आसपास के लोगों को भी एकजुट कर लिया. देखते ही देखते दोनों बदमाशों को महिला व अन्य लोगों ने धर दबोचा और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.

बच्चों को स्कूल छोड़ने आई थी महिला

घटना उस समय हुई जब महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने सेक्टर-11 आई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे. गले से चेन झपटने की कोशिश करने लगे। महिला ने तुरंत सतर्कता दिखाई और विरोध शुरू कर दिया. शोर सुनकर पास के दुकानदार और राहगीर दौड़े, दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिल्डिंग बायलॉज में बड़ा बदलाव, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अब आसमान छू सकेंगी इमारतें

बदमाशों की पहचान

पकड़े गए बदमाशों की पहचान संजय निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली और आशु निवासी दल्लूपुरा दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से लूटे हुए 7 मोबाइल फोन भी बरामद हुए है. दोनों पर पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड होने की आशंका जताई जा रही है.

---विज्ञापन---

रस्सी से बांधकर पीटा

बदमाशों को पकड़ने के बाद लोगों ने दोनों को रस्सी से बांधकर पीटा. वहीं सेक्टर-24 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बरामद मोबाइल फोन किन-किन घटनाओं में लूटे गए थे.

महिला की बहादुरी की सराहना

लोगों ने महिला के साहस की खुलकर सराहना की है. पुलिस अधिकारियों ने भी कहा है कि अगर हर नागरिक सतर्क और साहसी बने तो अपराधियों के हौसले पस्त हो सकते है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी से युवक लापता, एक माह बाद भी नहीं मिला सुराग

First published on: Sep 19, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.