---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा के कारोबारी हो जाए सावधान, चना खरीदने के नाम पर 38 लाख की ठगी

Noida News: नोएडा में कारोबारियों के लिए माथे पर बल कर देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर 136 स्थित अक्षमाला सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ चना खरीद के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 14, 2025 12:45
Noida News
fraud in Noida

Noida News: नोएडा में कारोबारियों के लिए माथे पर बल कर देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर 136 स्थित अक्षमाला सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ चना खरीद के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ ने कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर 126 में कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2024 में शुरू हुआ मामला
अक्षमाला सॉल्यूशन प्रा. लि. उर्वरक, कीटनाशक, बीज और कृषि उत्पादों की खरीद-बिक्री का कार्य करती है। वर्ष 2024 में कंपनी के कर्मचारी अमित महात्रे से लातूर निवासी बस्वाधर गंगाधर स्वामी ने चना खरीद को लेकर संपर्क साधा था। इसके बाद कंपनी के खरीद अधिकारी विपिन प्रह्लाद राव ने चना आपूर्ति के लिए कई ट्रेडर्स से संपर्क करवाया। इनमें आशापूर्ण आयल ट्रेडर, दीपक भानुशाली, मीनल भानुशाली, गुरुदेव ट्रेडिंग, विपुल एल लालजी भानुशाली, वर्धमान एंटरप्राइजेज और भद्रा हार्दिक प्रोपराइटर शामिल है।

---विज्ञापन---

झांसा देकर की गई ठगी
कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि इन सभी ने आपसी साजिश के तहत चना आपूर्ति का झांसा देकर 38 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम हड़प ली। कंपनी ने बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया और न ही माल की आपूर्ति की।

कोर्ट की शरण ली
कंपनी प्रतिनिधि ने अदालत की शरण ली, जहां से आदेश मिलने के बाद नोएडा सेक्टर 126 थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन लोगों ने ठगी की है पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: कोलकाता के पिता-पुत्र को बांग्लोदशी बताकर क्षेत्रीय भेदभाव, नोएडा के होटल ने ठहरने से किया मना

First published on: Aug 14, 2025 12:45 PM

संबंधित खबरें