नोएडा के थाना सेक्टर 63 में एक हादसा हो गया है। यहां एक कंपनी में जोरदार विस्फोट होने की खबर सामने आई है। इस धमाके की वजह से कंपनी समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और सभी घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
स्टीम बॉयलर फटने से हुआ हादसा
पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह हादसा नोएडा के थाना सेक्टर 63 के C-122 में स्थित विंडसर कंपनी में हुआ है। इस हादसे में कपड़े प्रेस करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 2 स्टीम बॉयलर फटने से कंपनी के कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें से 7 पुरुष और 1 महिला कर्मचारी शामिल हैं।
#नोएडा के बड़ा हादसा
कंपनी में दो बॉयलर फटे
---विज्ञापन---स्टीम बॉयलर फटने से 7 लोग घायल
सभी को निजी अस्पताल भेजा गया
प्रेस करने वाले दो स्टीम बॉयलर फटे
थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में विंडसर कंपनी में हुई घटना@Uppolice @noidapolice @NareshNautiyall @siddhu_sadhana @Sonu861242 @anirudhvish65 pic.twitter.com/fG4dDI00Ch
— BULLET NEWS INDIA (@Bulletnewsindia) April 26, 2025
घायल लोगों की पहचान
हादसे में घायल लोगों की पहचान सचिन (18), कुलदीप (21), रविकांत (25), आकाश (20), मोहित (19), आलम (29), प्रकाश (52), सीमा (42), पंकज (26), मनोज पासवान (35), सुनीता (40), आशा रानी (27), भूमि (19), कल्प सिंह (19), प्रमोद (38), रजनीश (18), लोकेश (19), सतेंद्र (35), पुष्पेंद्र (27), और अतुल (30) के रूप में हुई है। इनमें से कुछ को सेक्टर-71 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को सेक्टर-63 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे पर क्या बोले डीसीपी?
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी घायलों की हालत सामान्य है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। कानून व्यवस्था कायम है। इस घटना में कोई भी व्यक्ति जला या झुलसा नहीं है, न ही कोई आग लगी है। बॉयलर विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में अहमदाबाद से गांधीनगर का बढ़ेगा रूट, जुड़ेंगे 7 नए मेट्रो स्टेशन; सफर होगा आसान
अचानक दो धमाके हुए
फैक्ट्री सुपरवाइजर दीक्षित ने बताया कि फैक्ट्री में कपड़े बनाए जाते हैं। हादसे के समय ग्राउंड फ्लोर पर करीब 250 मजदूर कटिंग, स्टीमिंग और फिनिशिंग का काम कर रहे थे। अचानक दो धमाके हुए और बिल्डिंग के शीशे और फॉल्स सीलिंग टूट गई। एक स्टीम बॉयलर का वजन 27 किलो था।