---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा की कंपनी में विस्फोट, 12 से अधिक लोग घायल; सामने आया धमाके का सच

नोएडा के थाना सेक्टर 63 की एक कंपनी में जोरदार विस्फोट हुआ है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Author Reported By : Md Junaid Akhtar Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 26, 2025 15:05
Noida Sector 63 Explosion

नोएडा के थाना सेक्टर 63 में एक हादसा हो गया है। यहां एक कंपनी में जोरदार विस्फोट होने की खबर सामने आई है। इस धमाके की वजह से कंपनी समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और सभी घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

स्टीम बॉयलर फटने से हुआ हादसा

पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह हादसा नोएडा के थाना सेक्टर 63 के C-122 में स्थित विंडसर कंपनी में हुआ है। इस हादसे में कपड़े प्रेस करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 2 स्टीम बॉयलर फटने से कंपनी के कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें से 7 पुरुष और 1 महिला कर्मचारी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

घायल लोगों की पहचान

हादसे में घायल लोगों की पहचान सचिन (18), कुलदीप (21), रविकांत (25), आकाश (20), मोहित (19), आलम (29), प्रकाश (52), सीमा (42), पंकज (26), मनोज पासवान (35), सुनीता (40), आशा रानी (27), भूमि (19), कल्प सिंह (19), प्रमोद (38), रजनीश (18), लोकेश (19), सतेंद्र (35), पुष्पेंद्र (27), और अतुल (30) के रूप में हुई है। इनमें से कुछ को सेक्टर-71 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को सेक्टर-63 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे पर क्या बोले डीसीपी?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी घायलों की हालत सामान्य है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। कानून व्यवस्था कायम है। इस घटना में कोई भी व्यक्ति जला या झुलसा नहीं है, न ही कोई आग लगी है। बॉयलर विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: गुजरात में अहमदाबाद से गांधीनगर का बढ़ेगा रूट, जुड़ेंगे 7 नए मेट्रो स्टेशन; सफर होगा आसान

अचानक दो धमाके हुए

फैक्ट्री सुपरवाइजर दीक्षित ने बताया कि फैक्ट्री में कपड़े बनाए जाते हैं। हादसे के समय ग्राउंड फ्लोर पर करीब 250 मजदूर कटिंग, स्टीमिंग और फिनिशिंग का काम कर रहे थे। अचानक दो धमाके हुए और बिल्डिंग के शीशे और फॉल्स सीलिंग टूट गई। एक स्टीम बॉयलर का वजन 27 किलो था।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 26, 2025 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें