Noida Police Encounter: नोएडा में लूटपाट कर रहे बदमाशों पर लगातार पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। इसी मिशन के तहत शुक्रवार तड़के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दूसरे बदमाश को कांबिंग के बाद पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर लुटेरे हैं।
A late-night police encounter in #Noida‘s Sector-44 left one criminal injured while another was arrested. The suspects fired at police during a routine check before being apprehended. Stolen items and illegal weapons were recovered.
---विज्ञापन---Know more: https://t.co/smQifT2FtP
— Nomadic Nitin (@Niitz1) February 28, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस पर शुरू की फायरिंग
नोएडा जोन ADCP सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-39 और सेक्टर-44 के सामने गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एमिटी (Amity) गोल चक्कर की तरफ से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा दिया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और सेक्टर-98 की ओर भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों का पीछा शुरू किया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर नीचे गिर गया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया।
बदमाश की पहचान
ADCP सुमित शुक्ला ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान विजय (25) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। वहीं, दूसरे बदमाश की पहचान नौशाद उर्फ टोला (22) के रूप में हुई है, जो नोएडा के मोरना का रहने वाला है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों से मोबाइल छीनते थे बदमाश
ADCP ने बताया कि पुलिस को बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए, जो नोएडा के अलग-अलग स्थानों के थे। दोनों बदमाश लोगों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इन बदमाशों की जानकारी भी आसपास के जिलों और दिल्ली को भेजी गई है। दोनों बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में लोगों से लूटपाट की है।