---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा इंजीनियर सुसाइड केस में ईरम खान गिरफ्तार; पूछताछ में गर्लफ्रेंड का बड़ा खुलासा

नोएडा के इंजीनियर उमेश सुसाइड मामले में पुलिस ने गर्लफ्रेंड ईरम खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में ईरम खान ने उमेश के सुसाइड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 15, 2025 09:28
Noida News in Hindi

Noida News (जुनैद खान): नोएडा में सेक्टर-27 के एक ओयो होटल में इंजीनियर उमेश सुसाइड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, थाना सेक्टर-20 में उमेश की गर्लफ्रेंड ईरम खान और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने गर्लफ्रेंड ईरम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर डेटिंग ऐप के जरिए ईरम खान से मिला था।

---विज्ञापन---

10 अप्रैल को की थी आत्महत्या

पुलिस को दी शिकायत में कृषिकांत ने बताया कि हाथरस निवासी संतोष और मथुरा निवासी ईरम खान उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई उमेश कुमार सिंह को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी वजह से उसके भाई ने सेक्टर-27 के होटल में 10 अप्रैल को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय इंजीनियर ने आत्महत्या की, उसकी प्रेमिका और बीबीए की छात्रा ईरम भी वहीं पर थी।

मांग रहे थे 30 लाख रुपये

ईरम और संतोष ने उसके भाई से करीब 30 लाख रुपये लिए। जब भी वह रुपये वापस मांगता था तो दोनों उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल करते थे। ईरम और उमेश बीते दो वर्षों से सहमति संबंध में रह रहे थे। घटना वाले दिन दोनों अपने कुत्ते का उपचार कराने के लिए नोएडा आए थे। कुत्ते के उपचार को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था।

डेटिंग ऐप से हुई थी मुलाकात

उमेश शादीशुदा था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दो वर्ष पहले मथुरा की ईरम से उमेश की नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे।

यह भी पढ़ें: गुजरात के ब्रिज सिटी में बना एक और नया पुल; 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से राहत

पूछताछ में गर्लफ्रेंड का खुलासा

गर्लफ्रेंड ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 15, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें