---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बीच सड़क भिड़े 2 गुट, हेलमेट से किए हमले… नोएडा से सामने आया मारपीट का वीडियो

Noida News: नोएडा के सेक्टर 107 में दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष एक-दूसरे को हेलमेट से मारने लगे. सोशल मीडिया पर इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 12, 2025 12:11
noida news

Noida News: नोएडा के सेक्टर 107 में ग्रेट वैल्यू शरणम सोसायटी के पास मंगलवार को एक बाइक दुर्घटना का मामला सामने आया जो हिंसक झगड़े में बदल गया. दरअसल, दो बाइक सवार एक-दूसरे से टकरा गए थे. शुरुआत में मामला मामूली लग रहा था, लेकिन अचानक ही दोनों गुटों में गुस्सा इतना तेज बढ़ा कि हेलमेट से एक-दूसरे के सिर पर मारने लगे. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 26 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष कह रहा है ‘सही कर दूंगा एक मिनट में’, लेकिन दूसरे पक्ष ने गुस्से में तुरंत प्रतिक्रिया दी और हाथ-पांव चलाने लगे. देखते-देखते मुंह जबानी शुरू हुआ यह झगड़ा इतना हिंसक हो गया कि दोनों ने हेलमेट से एक-दूसरे को पीटना शुरू कर डाला.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में उपचार के दौरान युवक की हालत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

बीच-बचाव करने वाले को भी कूटा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है झगड़े को रोकने के लिए बीच में एक व्यक्ति आया लेकिन नीली शर्ट पहने बंदे ने उसके ही सिर पर हेलमेट दे मारा. इसके बाद स्थिति और भी ज्यादा नियंत्रण से बाहर हो गई.

---विज्ञापन---

पुलिस ने की जांच शुरू, दोनों पक्षों से पूछताछ जारी

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. दोनों बाइक सवारों से पूछताछ की जा रही है और वीडियो की मदद से पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि झगड़े के दौरान किसी को गंभीर चोट तो नहीं आई है.

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना एक बार फिर बताती है कि ड्राइविंग और ट्रैफिक के दौरान गुस्सा और अहंकार कितनी बड़ी घटनाओं को जन्म दे सकते हैं. मामूली दुर्घटना को संभालने के बजाय झगड़े में बदल देना सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक संकेत है.

ये भी पढ़ें-बागपत में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों के Murder से सनसनी, वारदात से पहले CCTV किया बंद

First published on: Oct 12, 2025 11:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.