---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 43 गांव आए बाढ़ की चपेट में, फसलें हुई बर्बाद, अब माहमारी फैलने का खतरा

यमुना और हिंडन के बढ़ते जलस्तर के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 43 गांव प्रभावित हुए हैं। इन सभी गांवों में पानी भर गया है। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि अब तक 3800 लोगों को डूब क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 5, 2025 01:15
Noida Flood, Noida Greater Noida Flood, Noida News, Greater Noida News, News24, Hindon River, Yamuna River, नोएडा बाढ़, नोएडा ग्रेटर नोएडा बाढ़, नोएडा समाचार, ग्रेटर नोएडा समाचार, न्यूज़24, हिंडन नदी, यमुना नदी
नोएडा में आई बाढ़।

भारी बारिश के चलते यमुना और हिंडन के बढ़ते जलस्तर के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 43 गांव प्रभावित हुए हैं। इन सभी गांवों में पानी भर गया है। इनमें सदर तहसील के 12 और दादरी के छह गांव प्रभावित हैं। जेवर के 25 गांवों में फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। वहीं बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विभिन्न शिविरों में छह टीमों गठित की हैं और बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डॉक्टरों को शिफ्टवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि अब तक 3800 लोगों को डूब क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिनमें से 2637 लोग बाढ़ शरणालयों में रह रहे हैं। इन सभी के लिए सामुदायिक रसोई के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की गई है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तहसील दादरी में 160 और सदर में 260 यानि कुल 420 सुरक्षा किट वितरित की गई हैं। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि सभी आश्रय स्थलों में आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क सर्पदंश के टीके की व्यवस्था की गई है।

---विज्ञापन---

इन फोन नंबरों पर मिलेगी तुरंत सहायता

जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेक्टर 135 की ग्रीन बेल्ट में पशु शिविर स्थापित किया गया है। जहां लगभग 1471 मवेशियों को सुरक्षित पहुंचाया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष (टेलीफोन नंबर- 0120-2978231/2978232/2978233) 24 घंटे सक्रिय है, जिसमें तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं, जिनमें तहसील जेवर महमूदपुर में एक टीम, तहसील सदर सेक्टर-150 में एक टीम, सदर थाना दनकौर मुर्शिदाबाद में पीएसओ 44 बटालियन की एक टीम और सदर तहसील के सेक्टर 151 में अग्निशमन विभाग की एक टीम शामिल है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: डीएम की मीटिंग से गायब 13 अधिकारियों पर गिरी गाज, जानें क्या हुई कार्रवाई

---विज्ञापन---

19 बाढ़ चौकियों से हो रही निगरानी

एनडीआरएफ की दो टीमें मदद कर रही हैं। 19 बाढ़ चौकियों से निगरानी की जा रही है। जिले की 19 बाढ़ चौकियों से निगरानी की जा रही है। इनमें से तहसील सदर में 6, दादरी में 8 और जेवर में 5 चौकियां संचालित हैं। यहां तीनों शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है।

जिले में 15 बड़े राहत शिविर बनाए गए

दादरी में आठ, सदर में छह और जेवर में एक, यानी कुल 15 राहत शिविर बनाए गए हैं। राजस्व विभाग शिविर पर पेयजल, साफ-सफाई, विस्थापित लोगों के लिए भोजन और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में अंधेरे में डूबे 870 परिवार, नहीं चुकाया 32 लाख का बिजली बिल

First published on: Sep 04, 2025 11:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.