---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 5 साल में लगे 1 लाख से ज्यादा उद्योग, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले ने उद्यमिता के क्षेत्र में बीते 5 वर्षों में जबरदस्त उड़ान भरी है। हर साल हजारों की संख्या में नए उद्यम स्थापित हो रहे है, जिनकी बदौलत लाखों लोगों को रोजगार मिला है। खास बात यह है कि महिला उद्यमिता के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 22, 2025 21:25

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले ने उद्यमिता के क्षेत्र में बीते 5 वर्षों में जबरदस्त उड़ान भरी है। हर साल हजारों की संख्या में नए उद्यम स्थापित हो रहे है, जिनकी बदौलत लाखों लोगों को रोजगार मिला है। खास बात यह है कि महिला उद्यमिता के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है। महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भर की तरफ कदम बढ़ा रही है।

1.23 लाख से अधिक उद्योग हुए पंजीकृत
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो पिछले 5 वर्षों में जिले में कुल 1.23 लाख से अधिक उद्योग पंजीकृत हुए है। इन उद्यमों ने करीब 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए है।

---विज्ञापन---

महिला उद्यमिता का बढ़ता दायरा
गौर करने वाली बात यह है कि 2020-21 में जहां महिला उद्यमियों की संख्या 1,183 थी। 2024-25 में यह आंकड़ा 4,586 तक पहुंच गया। कुल मिलाकर 11,000 से अधिक महिलाओं ने उद्यमिता की दुनिया में कदम रखा है। यह महिलाएं मुख्य रूप से खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, फैशन डिजाइनिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और तकनीकी स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

सरकार की योजनाओं और नीतियों ने दी रफ्तार
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण और यूपीसीडा की रणनीतिक योजनाओं तथा निवेशक-अनुकूल नीतियों ने जिले में निवेश और उद्योग स्थापना की गति को तेज किया है। औद्योगिक भूखंडों की पारदर्शी नीलामी, फिनटेक सिटी, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध हुआ है।

---विज्ञापन---

महिला सशक्तिकरण की तरफ बढ़े कदम
जिले में महिला उद्यमियों की बढ़ती भागीदारी न केवल आर्थिक स्वावलंबन को दर्शाती है बल्कि यह सामाजिक दृष्टिकोण में आ रहे सकारात्मक बदलावों का इशारा है। महिलाओं द्वारा शुरू किए गए उद्यमों ने महिला सशक्तिकरण की तरफ कदम बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यीडा सिटी के 331 किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान, जानें क्या है कारण

First published on: Aug 22, 2025 09:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.