---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: 17 लाख दो, सुभारती यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस में दाखिला लो, कहकर नोएडा की छात्रा से ठगी

Noida News: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रही नोएडा की एक छात्रा से एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़िता ने जब सच्चाई का पता लगाया और पैसे वापस मांगे तो आरोपित धमकी देने लगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 2, 2025 18:21
Admission Fraud
Admission Fraud

Noida News: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रही नोएडा की एक छात्रा से एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़िता ने जब सच्चाई का पता लगाया और पैसे वापस मांगे तो आरोपित धमकी देने लगा। पीड़िता ने इस संबंध में सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

2 सालों से कर रही तैयारी
बिहार के बांका जिले के मजलियापुर गांव की रहने वाली संजीता यादव पिछले दो वर्षों से मेडिकल की तैयारी कर रही हैं। इस वर्ष उन्होंने नीट परीक्षा भी दी थी, लेकिन परीक्षा के दौरान तबीयत खराब होने से उनका स्कोर बेहतर नहीं आ पाया। इसी दौरान शारदा यूनिवर्सिटी में बीबीए और फिल्म कोर्स कर रहे एक दोस्त के जरिए उनकी मुलाकात दो युवकों से हुई। उन्होंने खुद को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में संपर्क वाला बताते हुए एमबीबीएस सीट दिलाने का दावा किया।

---विज्ञापन---

17 लाख मांगे थे
आरोपितों ने 17 लाख रुपये में सुभारती यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस सीट दिलाने का सौदा तय किया और शुरुआत में सेक्टर-77 स्थित इलीट होम्स सोसायटी में रहने वाले युवक को दो लाख रुपये कैश दे दिए। जब पीड़िता ने काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत खुद विश्वविद्यालय जाकर जानकारी ली तो पता चला कि बिना नीट स्कोर के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में प्रवेश संभव नहीं है। इस पर संदेह हुआ और उन्होंने रुपये वापस मांगे।

मानसिक आघात पहुंचा
आरोप है कि जब संजीता ने पैसों की वापसी की मांग की तो आरोपितों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। डरा धमका कर उसको चुप रहने के लिए कहा। इस वजह से उसको मानसिक आघात पहुंचा है। सेक्टर-113 थाने में ठगी और धमकी के मामले में केस दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन हैं नोएडा की नई DM मेधा रूपम? पिता मुख्य चुनाव आयुक्त, शूटिंग खिलाड़ी होने के बाद बनीं IAS

First published on: Aug 02, 2025 06:20 PM

संबंधित खबरें