---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में यमुना पुश्ता रोड पर एक्सप्रेस वे बनने की योजना अटकी, एनओसी पर लगा ब्रेक

Noida News: नोएडा से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी के लिए बनने वाले यमुना पुश्ता रोड एक्सप्रेस वे पर ब्रेक लग गया है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने सुरक्षा और तकनीकी कारणों से सिरे से खारिज कर दिया है। सिंचाई विभाग की एनओसी नहीं मिलने से अब कोई दूसरा विकल्प तलाशना होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 11, 2025 19:52

Noida News: नोएडा से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी के लिए बनने वाले यमुना पुश्ता रोड एक्सप्रेस वे पर ब्रेक लग गया है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने सुरक्षा और तकनीकी कारणों से सिरे से खारिज कर दिया है। सिंचाई विभाग की एनओसी नहीं मिलने से अब कोई दूसरा विकल्प तलाशना होगा। ऐसे में नोएडा से सीधे एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए कही और एक्सप्रेस वे बनाना होगा।

ट्रैफिक को कम करने की थी योजना

इस एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव कम हो जाता। यमुना के किनारे छह लेन का एलिवेटेड रोड प्रस्तावित किया गया था। यह नोएडा के पुश्ते पर बनना था, लेकिन अब यह योजना ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है।

---विज्ञापन---

सिंचाई विभाग ने एनओसी देने से किया इनकार

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश सिंह ने इस योजना पर आपत्ति जताते हुए शासन को अवगत कराया कि यमुना तटबंध क्षेत्र नोएडा की बाढ़ सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील है। यदि पुश्ता के नीचे पिलर बनाए जाते है तो इससे पुश्ता की स्थिरता प्रभावित होगी। जल रिसाव की आशंका बढ़ेगी। भविष्य में भारी बारिश या यमुना का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में यह पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बन सकता है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में चमकेगी नोएडा के विकास की तस्वीर, जानें क्या होगा खास

---विज्ञापन---

एनएचएआई से निर्माण की थी मांग

इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि इसका निर्माण कार्य एनएचएआई से कराया जाए। सिंचाई विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण यह प्रस्ताव भी फिलहाल रुका हुआ है।

नए सिरे से बनेगी योजना

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि अब इस परियोजना की तकनीकी समीक्षा कर नए सिरे से डिजाइन तैयार किया जाएगा। सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान खोजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ता की मौत मामले में बड़ा एक्शन, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 5 लाइन हाजिर

First published on: Sep 11, 2025 07:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.