Noida News: नोएडा के सेक्टर-52 में रहने वाले भारतीय कोस्टगार्ड के एक अधिकारी को यूट्यूब पर शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाने का सपना देखना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने उन्हें चकाचैंध भरे मुनाफे का झांसा देकर 85 लाख रुपये की ठगी कर डाली। ठगी का शिकार हुए अधिकारी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ऐसे हुआ संपर्क, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
पीड़ित अधिकारी कल्पित दीक्षित शेयर बाजार में पहले से रुचि रखते थे। 29 जून को उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा जिसमें कैपिटल मैनेजमेंट के नाम पर शेयर निवेश से बड़ा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। वीडियो देखने के कुछ समय बाद ही उन्हें दो अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इन ग्रुप्स में खुद को वित्तीय विशेषज्ञ बताने वाले लोगों ने कुछ शेयर और डीमैट स्टॉक्स सुझाए। एक एप पर रजिस्ट्रेशन भी करवाया।
छोटे निवेश से दिलाया मुनाफा
ठगों ने शुरुआत में छोटे-छोटे निवेश कराकर कल्पित को मुनाफा दिलाया और उनका विश्वास जीत लिया। इसके बाद उन्होंने बड़े मुनाफे का लालच देकर कल्पित को 26 अगस्त तक अलग-अलग बार में कुल 85 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
एप पर दिखा 5.5 करोड़ का पोर्टफोलियो
पीड़ित ने जब एप पर अपना पोर्टफोलियो देखा तो उसमें कुल राशि 5.5 करोड़ रुपये दिखाई गई। उन्होंने जब एक करोड़ रुपये निकालने की कोशिश की तो ठगों ने कहा कि पूरी राशि निकालने पर ही भुगतान होगा। जब उन्होंने पूरी राशि निकासी की कोशिश की तो उन्हें बताया गया कि 15 प्रतिशत टैक्स (करीब 70 लाख रुपये) और जमा करना होगा।
संपर्क टूटते ही हुआ अहसास
कल्पित ने जब अतिरिक्त रकम देने से मना किया तो ठगों ने सभी माध्यमों से संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उन्हें समझ आ गया कि वह ठगों के झांसे में आ गए हैं। उन्होंने तुरंत सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ठगों की पहचान के लिए टीम गठित कर दी गई है।