---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी, जानें क्या नहीं करना है?

Noida News: दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लुएंजा) के मामलों की पुष्टि के बाद गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। संक्रमण की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग और वन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 30, 2025 18:34

Noida News: दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लुएंजा) के मामलों की पुष्टि के बाद गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। संक्रमण की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग और वन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिले के सभी पोल्ट्री फार्म, वेटलैंड्स और पक्षी प्रवास स्थलों से नमूने एकत्रित किए जा रहे है।

16 पोल्ट्री फार्म से सैंपल लिए
अब तक जिले के 16 पोल्ट्री फार्मों से 226 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी नमूने में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अभी सबकी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में विभाग ने सावधानी बरतने की बात कही है।

---विज्ञापन---

दिल्ली से सटे होने की वजह से अलर्ट
नोएडा के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार संचान ने बताया कि नोएडा की भौगोलिक स्थिति दिल्ली से सटी हुई है। ऐसे में यहां बड़ी संख्या में लोगों का दिल्ली से आना-जाना लगा रहता है। इसी वजह से जिले में संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी पशु चिकित्साधिकारियों, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारियों और वन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है कि वह संक्रमण रोकथाम के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करे।

रामपुर में पहले हो चुकी है पुष्टि
गौरतलब है कि 16 अगस्त को रामपुर के तीन पोल्ट्री फार्मों में लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली और पीलीभीत जिलों की सीमाओं को एहतियातन सील कर दिया था।

---विज्ञापन---

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए प्रोटोकॉल
प्रशासन द्वारा आम लोगों और पोल्ट्री कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को सलाह दी है कि बीमार या मृत पक्षियों को न छुएं। पोल्ट्री उत्पादों को पूरी तरह पका कर ही सेवन करें। पक्षियों से दूरी बना कर रखें। पोल्ट्री फार्म और उसके आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान दें। पोल्ट्री को खुले में न छोड़ें, ढके हुए बाड़ों में रखें। उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचे। किसी भी असामान्य मौत या लक्षण दिखने पर तुरंत पशुपालन विभाग को सूचित करें।

ये भी पढ़ें: नोएडा में देश की पहली टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हुई शुरू, 25 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

First published on: Aug 30, 2025 06:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.