Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के फलेदा कट पर 12 नवंबर को किसानों की महापंचायत होने जा रही है. इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन (भानु) और भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) ने भाकियू (लोक शक्ति) के साथ समर्थन देने का ऐलान किया है. महापंचायत को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है.
एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की आवाज होगी बुलंद
जेवर के मॉडलपुर गांव स्थित भाकियू (महात्मा टिकैत) के कैंप कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में तीनों संगठनों ने तय किया कि अब यह आंदोलन संयुक्त रूप से आगे बढ़ेगा. किसानों का कहना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रभावित क्षेत्र में 64 प्रतिशत मुआवजा और 7 प्रतिशत प्लॉट देने की प्रक्रिया अधूरी है. प्रभावित किसानों को न तो आबादी भूखंड मिले हैं और न ही रोजगार मिला है.
बड़ी संख्या में शामिल होंगे किसान
भाकियू (महात्मा टिकैत) के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे और जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता आंदोलन जारी रहेगा. भाकियू (लोक शक्ति) पहले से ही 28 जुलाई से रबूपुरा के रोनिजा गांव में धरने पर बैठा है.
नहीं निकला समाधान
संजय शर्मा ने कहा कि कई बार वार्ता और आश्वासन के बावजूद किसानों की समस्याएं जस की तस हैं. इस बार महापंचायत के माध्यम से किसान आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. उनका कहना है कि किसानों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर यूपी सरकार का सख्त कदम, पुराने वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध










