---विज्ञापन---

क्रूर-निर्दयी मां! थप्पड़ मारे, हाथ मरोड़े, दरात गर्दन पर मारी; बेटी पर हमले का वीडियो वायरल

Mother Attacks Daughter With Knife: वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का बताया जा रहा है और इस बच्ची को महिला ने गोद लिया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 20, 2024 14:30
Share :
Mother Attacks Daughter With Knife
मां ने बेटी पर किया दरात से हमला

Mother Attacks Daughter With Knife: कहते हैं कि ‘पुत कपुत हो सकते हैं, लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकतीं’, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो इस बात को गलत साबित कर रहा है। इस वीडियो में एक महिला एक छोटी सी बच्ची पर सब्जी काटने वाले दरात (चाकू) से मारती दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में महिला बच्ची को थप्पड़ मारती और हाथों को मरोड़ते हुए भी नजर आ रही है। फिलहाल, वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महिला ने गोद बच्ची को दरात से मारा

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है। वीडियो के साथ मिली जानकारी के मुताबिक यह महिला बच्ची की मां है। इस बच्ची को महिला ने गोद लिया है। वायरल वीडियो की शुरुआत में महिला चूल्हे के पास बैठे हुए बच्ची से सब्जी और पानी मांगती है। बच्ची इस सारे सामान को देने के बाद महिला के सामने किताब या कॉपी लेकर बैठ जाती है। इतने में अचानक महिला बच्ची का हाथ पकड़ लेती है और सब्जी काटने वाले दरात से उसे मारने लगती है। एक बार को तो ऐसा लगता है कि महिला बच्ची की जान ले रही है। इसके बावजूद महिला का गुस्सा शांत नहीं होता और हाथों को मरोड़ते हुए थप्पड़ मारती है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya का वो कनक महल, जो श्रीराम की ‘दुल्हन’ सीता को मुंह दिखाई में दिया था सास कैकेयी ने

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वीडियो को पत्रकार प्रिया सिंह ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि महिला ने बच्ची को गोद लिया है। इस वीडियो को अब तक 392.2K बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग उस महिला की काफी निंदा कर रहे हैं। साथ ही सरकार से महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

First published on: Jan 20, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें