TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मलिहाबाद: महिला ने 2 प्रेमियों के साथ मिलकर रची साजिश और कर दी पति की हत्या, तीनों गिरफ्तार

Malihabad Murder Case : उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। घटना को उसने अपने 2 प्रेमियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या उसी कमरे में की गई थी जिसमें उसके बच्चे सो रहे थे।

Malihabad Woman Killed Husband : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास स्थित मलिहाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने 2 प्रेमियों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है और मामले में महिला और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद से ही इलाके में डर और हैरानी का माहौल बना हुआ है। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान रेखा (32) के रूप में हुई है। उसकी शादी प्रदीप (35) से हुई थी। रेखा के 2 प्रेमी थे जिनके नाम सोनू पाल (30) और राजू रैदास (25) हैं। तीनों को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और एससी व एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर डीसीपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि तीनों को अदालत के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पति की हत्या करने वाली रेखा के 3 बच्चे भी हैं।

जिस कमरे में की हत्या उसी में सोए थे बच्चे

वारदात की जानकारी तब मिली जब बुधवार की सुबह पुलिस के पास एक कॉल आई। इसमें बताया गया कि मलिहाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुशभरी इलाके में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव उसके कमरे में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां उन्हें प्रदीव का शव मिला, जिसका गला रेत दिया गया था। प्रदीव के घरवालों के अनुसार उसकी पत्नी और तीनों बच्चे उसी कमरे में सो रहे थे जिसमें उसका शव मिला।

रेखा के अफेयर के बारे में जानता था प्रदीप

पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की। इस दौरान उसे रेखा के अफेयर के बारे में पता चला। जिसके बाद शक की सुई पत्नी पर घूम गई। सोनू पाल और राजू रैदास अक्सर उसके घर भी आया करते थे। प्रदीप और उसके घरवालों को भी रेखा के अफेयर के बारे में पता था और वो अक्सर इसका विरोध भी करते थे। पूछताछ के दौरान महिला ने अपनी अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने अपने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर प्रदीप की हत्या कर दी थी। ये भी पढ़ें: ‘जीनत’ से आरती बनी, सीतापुर में मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से की शादी ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या रिश्ता है?’… स्मृति ईरानी ने साधा निशाना ये भी पढ़ें: रामगोपाल बोले- ‘राम मंदिर बेकार… नक्शा ठीक नहीं है…’ भड़की भाजपा


Topics:

---विज्ञापन---