---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘जो होना था हो गया… अब तो बख्श दो…’, झांसी जेल के बाहर गिड़गिड़ाया माफिया अतीक का बेटा

Jhansi News: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद को अब झांसी जेल में शिफ्ट किया गया है. बुधवार को उसे कड़ी सुरक्षा में झांसी जेल लाया गया है. पढ़िए झांसी से असद खान की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 1, 2025 16:18
Jhansi News, Jhansi, Jhansi Jail, Jhansi Police, Atiq Ahmed, Ali Ahmed, Atiq's son, Naini Jail, Prayagraj, झांसी न्यूज, झांसी, झांसी जेल, झांसी पुलिस, अतीक अहमद, अली अहमद, अतीक का बेटा, नैनी जेल, प्रयागराज
झांसी जेल में अली अहमद

Jhansi News: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद को अब झांसी जेल में शिफ्ट किया गया है. चार महीने पहले नैनी जेल की बैरक में 11सौ रुपए कैश पकड़े जाने के बाद डिप्टी जेलर सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद उसे हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था. जिसके बाद अब वहां से उसकी जेल बदली की की गई है. आदेश जारी होने के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को झांसी जेल में हाई सिक्योरिटी के साथ शिफ्ट किया गया.

झांसी जेल में शिफ्ट किया गया अली अहमद

बता दें कि लगभग ढाई साल पहले माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने एक प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की थी. ऐसा ना करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में अली अहमद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध है. चार माह पहले नैनी जेल के निरीक्षण के दौरान अली अहमद के पास से 11सौ रुपए नगद पाए गए थे. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जेल के डिप्टी जेलर सहित दो सिपाही निलंबित हुए थे. प्रदेश का चर्चित उमेश पाल और दो सिपाहियों के हत्याकांड में भी अली अहमद को आरोपी बनाया गया था. शासन और प्रशासन ने माफिया अतीक के बेटे अली अहमद को झांसी जेल शिफ्ट किये जाने से झांसी जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन एलर्टमोड पर आ गया है. वहीं झांसी जेल अधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पूरी जेल में कैमरे लगे हुए है. इन्हीं कैमरों के द्वारा हम निगाह रखते हुए सुरक्षा रखेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Video: अतीक के करीबी की तारीफ कर फंसे CM Yogi, पिंटू मुद्दे पर कांग्रेस-सपा ने घेरा

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

भारी पुलिस बल के साथ लगभग 2:40 मिनट पर माफिया अतीक का बेटा अली अहमद को झांसी जेल लाया गया है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को लेकर कितनी सतर्कता बरती जा रही है. अली अहमद को हाई सिक्योरिटी में बख्तर बंद कार से झांसी जेल के गेट पर उतारा गया. जहां पर पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद ही जेल गेट में प्रवेश किया है. इस दौरान मीडियो से बात करते हुए अली अहमद ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन है कि अब और ना सताया जाय जो कुछ होना था, हो गया. अब तो कम से कम रहम करो बख्श दो.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ को मारने वालों का क्या हुआ? 2 साल में कैसे तबाह हो गया माफिया का साम्राज्य

First published on: Oct 01, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.