Lucknow Building Collapse : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी, जिसके मलबे के नीचे कई लोग दब गए। इस हादसे से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस एवं रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। गिरी बिल्डिंग का मलबा हटाया जा रहा है। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इस हादसे को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं।
बारिश के बाद गिरी बिल्डिंग
यह घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में घटी। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के हरमिलाप टॉवर का एक हिस्सा अचानक से गिर गया। हादसे की चपेट में बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी आ गया। साथ ही इमारत के मलबे में कई लोग दब गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही हैं।
यह भी पढे़ं : Lucknow News: ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा, डिप्टी CM ने किया ये ऐलान
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: CFO Mangesh Kumar says, “… 4 people have been rescued safely so far and have been sent to the hospital. More people are said to be trapped… The exact number of the trapped people is yet to be ascertained…” https://t.co/aFRN9WA9qc pic.twitter.com/B53yhMjW0T
— ANI (@ANI) September 7, 2024
क्रेन से हटाए जा रहे मलबे
हादसे के बाद जिले के आलाधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंचे। क्रेन से मलबे को हटाया जा रहा है और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। इमारत के मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्याद लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया। प्रशासन ने एहतियातन तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली करा दिया।
#WATCH | Lucknow Building collapse | DM Lucknow Suryapal Gangwar says, “So far, 13 people have been evacuated. The death of one person is reported… NDRF and SDRF teams are working. One more person is feared to be trapped…” pic.twitter.com/dxFXaWdMQj
— ANI (@ANI) September 7, 2024
#WATCH | Lucknow Building Collapse | NDRF Deputy Commander Anil Kumar Pal says, “… We NDRF and SDRF and other agencies have responded. NDRF has rescued 3 people here. Before this, fire and other agencies rescued around 10-12 people…” pic.twitter.com/anvzzR0uGZ
— ANI (@ANI) September 7, 2024
लखनऊ हादसे पर क्या बोले डीएम?
लखनऊ बिल्डिंग हादसे को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि अब तक कई लोगों को निकाला गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। वहीं, इस घटना को लेकर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर अनिल कुमार पाल ने कहा कि एनडीआरएफ ने यहां 3 लोगों को बचाया है। इससे पहले दमकल विभाग और अन्य एजेंसियों ने करीब 10-12 लोगों को बाहर निकाला।
#WATCH | Lucknow Building Collapse | Drones are being used to speed up the evacuation process.
So far, 15 people have been rescued. pic.twitter.com/1xj9IzrF2C
— ANI (@ANI) September 7, 2024
#WATCH | Lucknow building collapse | Lucknow Divisional Commissioner, Roshan Jacob says, “… So far 4 people have died in the incident. The rescue operation is being carried out…” pic.twitter.com/0W9dEFlzqW
— ANI (@ANI) September 7, 2024
यह भी पढे़ं : Lucknow Accident: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बेकाबू SUV, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
ड्रोन का भी किया जा रहा इस्तेमाल
इस हादसे को लेकर लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि मलबे में फंसे लोगों को खोजने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।