Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर गांव में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखपाल दर्शन कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल दादरी तहसील में तैनात है. उसके साथ मौजूद एक निजी व्यक्ति को भी टीम ने मौके से दबोचा है. सूत्रों ने दावा किया है कि पीड़ित व्यक्ति से जमीन संबंधित रिपोर्ट सही लगाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
लेखपाल की गाड़ी से 4.5 लाख रुपये बरामद
गिरफ्तारी के बाद जब लेखपाल की गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें से 4.5 लाख नकद बरामद हुए हैं. टीम अब यह जांच कर रही है कि यह रकम कहां से और किन स्रोतों से आई.
सूरजपुर थाने में दर्ज हुआ मामला
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम ने दोनों आरोपियों को सूरजपुर थाने में सुपुर्द कर दिया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
शिकायतों की भी पड़ताल
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या आरोपी लेखपाल के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह की कोई शिकायत दर्ज है. साथ ही बरामद नकदी के स्रोत और अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश की जा रही है.