---विज्ञापन---

Joshimath Sinking: आपदा प्रभावित लोगों के लिए जोशीमठ में बन रहे प्रीमेड होम, जानें क्या है खासियत?

Joshimath Sinking: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में आपदा के बीच प्रशासन ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए काम शुरू कर दिया है। लोगों के लिए प्रशासन की ओर प्रीमेड होम (Pre Made Home) मुहैया कराए जा रहे हैं। बता दें कि प्रशासन ने लोगों के सामने पुनर्वास के लिए तीन विकल्प रखे थे, […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 3, 2024 15:04
Share :
Joshimath Sinking

Joshimath Sinking: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में आपदा के बीच प्रशासन ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए काम शुरू कर दिया है। लोगों के लिए प्रशासन की ओर प्रीमेड होम (Pre Made Home) मुहैया कराए जा रहे हैं। बता दें कि प्रशासन ने लोगों के सामने पुनर्वास के लिए तीन विकल्प रखे थे, जिनमें से एक प्रीमेड होम भी हैं।

आपदा से प्रभावित लोगों के लिए बन रहे हैं घर

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया। इसके तहत उन्होंने बुधवार को पूर्वनिर्मित भवनों (प्रीमेड होम) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे।

और पढ़िए –Greater Noida: 22 साल से प्लॉट के इंतजार में बैठा शख्स, अब ग्रेनो प्राधिकरण बोला- फाइलें तो खो गई हैं…

मकानों में दरारों और जमीन से पानी रिसाव का भी निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एएनआई के मुताबिक जोशीमठ कस्बे के गांधीनगर और सिंगधर वार्डों में विभिन्न आवासीय भवनों में दरारों की स्थिति को देखा। बताया गया है कि इससे पहले मंगलवार को डीएम ने जेपी परिसर मारवाड़ी में पानी के रिसाव का भी निरीक्षण किया था।

और पढ़िए Haldwani: 4 हजार से ज्यादा परिवारों के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 8 हफ्तों तक अतिक्रमण पर नहीं होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

पुनर्वास के विकल्पों में शामिल है प्रीमेड होम

जानकारी के अनुसार जोशीमठ में आपदा को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने प्रभावित लोगों को पुनर्स्थापित करने के लिए तीन विकल्प रखे थे। इन्हीं में से एक विकल्प प्रीमेड होम का था। सरकार की ओर से इस काम के लिए एक संस्था को चुना गया है, जो लोगों के लिए प्रीमेड होम बना रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Valium)

First published on: Feb 08, 2023 11:30 AM
संबंधित खबरें