---विज्ञापन---

कहां बन रहा देश का पहला साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे? जानें क्या है इसकी खासियत

Delhi Dehradun Expressway : देश में पहला साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे बन रहा है। इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि गाड़ियों के शोर सड़क के बाहर नहीं सुनाई देंगे और लाइट की रोशनी से वन्य जीव प्रभावित नहीं होंगे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 9, 2025 20:18
Share :
Delhi Dehradun Expressway
Delhi Dehradun Expressway (File Photo)

Delhi Dehradun Expressway : आपने नॉर्मल एलिवेटेड और एक्सप्रेसवे के बारे में सुना और देखा होगा। आपने ऐसे एक्सप्रेसवे पर अपनी गाड़ी भी दौड़ाई होगी, लेकिन आज हम ऐसे एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की बात करेंगे, जो साउंड प्रूफ है। यह देश का पहला साउंड बैरियर एक्सप्रेसवे है, जो जंगलों के बीच से होकर गुजरेगा। इसकी विशेष खासियत यह है कि इस एलिवेटेड एक्सप्रेसवे में चलने वाली गाड़ियों की रोशनी और आवाज जंगल तक नहीं पहुंचेगी।

देश का पहला साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे दिल्ली से उत्तराखंड के बीच बन रहा है, जो दो राज्यों को सीधा कनेक्ट करेगा। इसका नाम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे है, जो उत्तराखंड के दो बड़े जंगलों के ऊपर से निकलेगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के बीच में उत्तराखंड बॉर्डर में एंट्री करने के बाद राजाजी और शिवालिक जंगल पड़ते हैं, जहां जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली से देहरादून का सफर केवल 2.5 घंटे में, जानें कब से शुरू होगा नया एक्सप्रेसवे

साउंड प्रूफ तकनीक का किया गया इस्तेमाल

---विज्ञापन---

इस एक्सप्रेसवे पर दौड़ने वाले वाहनों से जानवर प्रभावित न हों, इसके लिए रिसर्च के बाद भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने इस साउंड प्रूफ तकनीक को विकसित किया है। इस तकनीक का इस्तेमाल पहली बार दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे में किया गया। साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे बनाने का मकसद गाड़ियों की आवाज और लाइटों की रोशनी को जंगल तक जाने से रोकना है।

यह भी पढ़ें : Delhi-Dehradun Expressway: 100000 लोगों को बड़ी राहत, अक्षरधाम से लोनी 18KM होगा Toll-Free

जंगलों के ऊपर 12 KM लंबा बन रहा एक्सप्रेसवे

राजाजी और शिवालिक जंगलों में 12 किलोमीटर तक एक्सप्रेसवे बन रहा है, जहां 800 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी पूरी लाइट सिर्फ सड़कों को ही रोशन करेगी। ऐसी व्यवस्था की गई है कि साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे के ऊपर गाड़ियों की आवाज जितनी भी हो, लेकिन ये शोर नीचे जंगल तक नहीं पहुंचेंगे। रात के समय लाइटों की रोशनी जंगल तक नहीं पहुंचेगी। ऐसे में गाड़ियां बिना किसी डर भय के जंगलों के बीच में दौड़ेंगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 09, 2025 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें